कानपुर

ले लो… ये रंग तुम पर अच्छा लगेगा… बाजार में युवती से छेड़छाड़

बाजार में कपड़े खरीदना एक युवती को उस समय भारी पड़ गया, जब बाइक सवार दो शोहदों ने उस पर अश्लील फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने साहस दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

less than 1 minute read
Dec 26, 2025
AI Generated Image

कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि वह बुधवार शाम कल्याणपुर बाजार में एक दुकान पर कपड़े देख रही थी। इसी दौरान पीछे से बाइक पर आए दो युवक उस पर टिप्पणी करते हुए बोले— “ले लो ये रंग, तुम पर अच्छा लगेगा” और अश्लील फब्तियां कसने लगे। युवती ने जब सख्त विरोध करते हुए कहा कि वह उन्हें जानती तक नहीं है, तो दोनों युवक उससे बहस करने लगे और झगड़े पर उतारू हो गए।

ये भी पढ़ें

बचाओ…बचाओ…मुझे छोड़ दो…गिड़गिड़ाती रही पत्नी, हथौड़ा चलता रहा पति, 5 मिनट बाद थम गई चीखें

पुलिस ने दो शोहदों को दबोचा

डरी-सहमी युवती ने बिना देर किए पुलिस को फोन कर पूरी घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पकड़कर चौकी ले गई। वहां युवती ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, पूरे मामले को लेकर कार्यवाहक पनकी रोड चौकी इंचार्ज मनमोहन ने बताया कि सूचना मिली थी। मौके से दो युवकों को हिरासत में भी लिया गया है। जांच की जा रही है। वही इस संबंध में कल्याणपुर इंस्पेक्टर राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
26 Dec 2025 11:46 am
Also Read
View All

अगली खबर