UP Police Recruitment Race Exam कानपुर यूपी पुलिस भर्ती की दौड़ परीक्षा हो रही है। जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गिर रहे हैं। अस्पताल में परीक्षण के दौरान उनकी हड्डियां टूटी निकल रही है। एक तो लक्ष्य के नजदीक गिर पड़ा। लेकिन उसने इस प्रकार दौड़ पूरी की कि मौके पर मौजूद अधिकारी भी शाबाशी देने से अपने आप को रोक नहीं पाये।
UP Police Recruitment Race Exam: Candidates bones breaking due to falling कानपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की दौड़ परीक्षा हो रही है। जिसमें दौड़ने आए प्रतिभागियों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। 13 अभ्यर्थी दौड़ के दौरान गिर पड़े। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण के दौरान पाया गया कि अभ्यर्थियों के हड्डी टूट गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस की नौकरी के लिए आए युवाओं को निराशा हाथ लग रही है। एक युवक 25 से 30 मिनट पहले ही गश खाकर गिर पड़ा। लेकिन घुटनों के बल पर घसीटते हुए अपनी दौड़ पूरी की। सबसे बड़ी बात 1 मिनट पहले ही उसने अपनी दौड़ पूरी कर ली। बाद में एंबुलेंस से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की दौड़ परीक्षा कानपुर के पीएसी ग्राउंड श्याम नगर में कराई जा रही है। जिसमें अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए बुलाया गया। दौड़ शुरू होने के बाद अभ्यर्थी गश खाकर गिरने लगे। जिनमें प्रेम प्रकाश निवासी मगरवारा उन्नाव, शिवानी राजपूत निवासी तालग्राम कन्नौज, सर्वेश कुमार निवासी सरवन खेड़ा कानपुर देहात, देवेंद्र यादव निवासी इटावा, धर्मेंद्र कुमार निवासी कानपुर, सुमित कुमार, आशुतोष निवासीगण फर्रुखाबाद शामिल है। यह सभी अभ्यर्थी अलग-अलग राउंड में गिरते चले गए। जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरी परीक्षण में 6 अभ्यर्थियों की हड्डी टूटी पाई गई।
इटावा से दौड़ परीक्षा में भाग लेने आए देवेंद्र कुमार यादव लक्ष्य पूरा करने के करीब थे। करीब 30 मीटर पहले ही वह गिर पड़े। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। घुटनों के बल घिसटते हुए उन्होंने अपनी दौड़ पुरी की। 5 किलोमीटर की 24 मिनट में ही पूरी कर लिया। देवेंद्र की इस सफलता के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उसे शाबाशी दी। देवेंद्र भी रोने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने देवेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।