करौली

करौली में सिलेंडर से गैस लीक होने से लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, चार झुलसे

करौली शहर के चटीकना मोहल्ला स्थित बागोर वाली मस्जिद के सामने एक पाटोरपोश में मंगलवार दोपहर सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो जनों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य झुलस गए।

less than 1 minute read
Apr 15, 2025

करौली। शहर के चटीकना मोहल्ला स्थित बागोर वाली मस्जिद के सामने एक पाटोरपोश में मंगलवार दोपहर सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो जनों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य झुलस गए। इस हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

जानकारी के अनुसार पाटोरपोश में आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन बेकाबू आग पर काबू पाया जाता तब तक उसमें मौजूद एक किशोर व किशोरी की मौत हो गई वहीं चार अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली व चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को मोर्चरी में रखवाने के साथ झुलसे बालकों को चिकित्सालय में भर्ती कराया।

आसपास लोगों ने बताया कि इस्लामुद्दीन घर के पास बीड़ी कारखाने में काम करता है। दोपहर करीब 3.45 बजे इस्लामुद्दीन की पत्नी भी बीड़ी कारखाने में बीड़ी लेने गई थी। इस दौरान घर में इस्लामुद्दीन का पुत्र नाजिम (17) तथा इस्लामुददीन के छोटे भाई असफाक की पुत्री मोसरीन (17) सहित चार अन्य बच्चे घर में मौजूद थे।

इस दौरान अचानक रसोई गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली, जिससे पाटोर में रखा सिंगल बैड, कपड़े व अन्य सामान सहित नाजिम और मोसरीन भी आग की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं चार अन्य झुलस गए। जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

Updated on:
15 Apr 2025 10:14 pm
Published on:
15 Apr 2025 07:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर