करौली

पांचना बांध में बढ़ने लगी पानी की आवक, पिछले 5 दिन में जलस्तर बढ़कर हुआ इतना; जल्द लबालब होने की उम्मीद

मौसम विभाग के लिहाज से देखा जाए तो महज पांच दिन में ही जिले में 122 एमएम से अधिक बारिश हो चुकी है, जो इस अवधि तक बीते कई वर्षों की तुलना में काफी अधिक है।

2 min read
Jun 22, 2025
फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Karauli News: करौली जिले में इस बार मानसून ने सुहानी दस्तक दी है। शुरूआती दौर में ही बादलों के झमाझम बरसने से जिले के लगभग हर हिस्से में पानी बरसा है। हालांकि सपोटरा इलाके में इस बार अभी तक अच्छी बारिश का इंतजार बना हुआ है, लेकिन अन्य स्थानों पर नजर डालें तो काफी बारिश हो चुकी है। जिले में इस बार मानसून के चंद दिनों में ही बांध-तालाबों में भी पानी की आवक हुई है। जल संसाधन विभाग की ओर से 15 जून से मानसून का आगमन मानते हुए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाता है।

विभागीय लिहाज से देखा जाए तो महज पांच दिन में ही जिले में 122 एमएम से अधिक बारिश हो चुकी है, जो इस अवधि तक बीते कई वर्षों की तुलना में काफी अधिक है। वैसे जिले की मानसून के दौरान औसत बारिश 596 एमएम मानी जाती है, जबकि वर्षभर की औसत बारिश का आंकड़ा 658 एमएम है। गौरतलब है कि अभी मानसून का लंबा दौर बाकी है, ऐसे में इस बार जिले के लगभग हर बांध-तालाबों के लबालब होने की उमीद है।

पांचना बांध के फिर लबालब होने की उम्मीद

जिले के सबसे बड़े पांचना बांध में तो इस बार प्री-मानसून में ही पानी का आगाज हो गया। उसके बाद चले झमाझम बारिश के दौर के बाद और पानी की आवक हो रही है। बीते पांच दिन में बांध का जलस्तर 10 सेंटीमीटर बढ़ गया है। 17 जून को बांध का गेज 255.15 मीटर पर था, जो अब 255.25 मीटर पर पहुंच गया है।

टोडाभीम में सर्वाधिक बारिश

अभी तक टोडाभीम में सर्वाधिक 189 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जबकि करौली के पांचना बांध क्षेत्र में भी मेघ मेहरबान हुए हैं। पांचना बांध क्षेत्र में 187 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि सबसे कम बारिश कालीसिल बांध क्षेत्र में 7 एमएम हुई है।

Published on:
22 Jun 2025 02:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर