करौली

राजस्थान में यहां ग्राम पंचायत पर ताला लगा मिला तो गुस्साए कलक्टर, वीडीओ को किया निलंबित

जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने ग्राम पंचायत मांची के राजीव गांधी सेवा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Jul 04, 2025
Photo- Patrika Network

करौली जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने औचक निरीक्षण के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। मांची ग्राम पंचायत कार्यालय पर ताला लगा मिलने पर जिला कलक्टर ने मांची के ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना गुरुवार को पंचायत समिति करौली की ग्राम पंचायत मांची के राजीव गांधी सेवा केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

जहां ग्राम पंचायत कार्यालय पर ताला लगा मिला। इस पर कलक्टर ने ग्राम पंचायत मांची के ग्राम विकास अधिकारी भीमसिंह मीना के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि निलंबन काल के दौरान मुख्यालय पंचायत समिति सपोटरा में रहेगा।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में निकाय-पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार करेगी रणनीति, कोर कमेटी की बैठक में कल होगा मंथन

वहीं, मासलपुर तगसील के चैनपुर के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गुरुवार को आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान शिविर का जिला कलक्टर नीलाभ सक्सैना ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों से संवाद किया एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर फीडबैक भी लिया।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में विद्युत उत्पादन पर मंडराया संकट! कोयला मंत्रालय ने अनुमति से किया इनकार; मची खलबली

Updated on:
04 Jul 2025 09:33 am
Published on:
04 Jul 2025 09:18 am
Also Read
View All

अगली खबर