17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में निकाय-पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार करेगी रणनीति, कोर कमेटी की बैठक में कल होगा मंथन

राजस्थान में निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक आयोजित होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
congress news

Photo- Patrika Network

राजस्थान में आगामी दिनों में होने वाले निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस प्रदेश में सक्रियता बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक शनिवार को बुलाई गई है। इसमें प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से बुलाई गई बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कोर कमेटी में शामिल अन्य सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक में चुनाव तैयारी को लेकर क्षेत्रवार चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि क्षेत्रों में कहां किसे जिम्मेदारी दी जाए। स्थानीय स्तर पर तैयारी को लेकर अभी से क्या कार्यक्रम चलाए जाएं। इन सभी बिन्दुओं पर चर्चा होगी।

अभी तारीखों का एलान नहीं

निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर अभी सरकार की तरफ से तारीख का एलान तो नहीं किया गया है, लेकिन निकाय चुनाव नवंबर में कराए जाने के लिए मंत्रियों की ओर से बयान जरूर दिए गए हैं। पंचायत चुनाव को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है। निकाय और पंचायतों को लेकर अभी पुनर्गठन प्रक्रिया चल रही है। इस पर भी कोर कमेटी की बैठक में चर्चा होगी।