करौली जिले में कलक्ट्रेट के सामने स्थित सिटी पार्क में शनिवार सुबह एक पेड़ पर शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
Karauli News: राजस्थान के करौली जिले में कलक्ट्रेट के सामने स्थित सिटी पार्क में शनिवार सुबह एक पेड़ पर शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहु़ंची और शव को उतरवाकर सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया। बाद में मृतक की शिनाख्त करौली में नायब तहसीलदार राजेन्द्र कुमार (47) पुत्र रतनसिंह के रूप में हुई। जो भरतपुर जिले की बैर तहसील के बाई हलैना के निवासी हैं।
पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम ने बताया कि सुबह सिटी पार्क में एक पेड़ पर फंदे से युवक का शव लटका होने की सूचना मिली। जिस पर वे स्वयं सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। शव को नीचे उतरवाकर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया गया। मृतक की शिनाख्त भरतपुर जिले की बेर तहसील के वाई हलैना गांव निवासी राजेन्द्र कुमार के रूप में हुई। जो वर्तमान में करौली में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। शिनाख्ती के बाद परिजनों को सूचना दी गई है। जिनके यहां पहुंचने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इधर, नायब तहसीलदार का शव मिलने की सूचना पर तहसीलदार महेन्द्र गुर्जर सहित अन्य अधिकारी चिकित्सालय पहुंचे। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही राजेन्द्र कुमार ने करौली में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। इससे पहले वे धौलपुर जिले के बसई नबाव में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे।