करौली

2 नगर पालिकाओं की बदलेगी सीमा, कलक्टर ने आदेश किए जारी

नवगठित नगरपालिकाओं के आम चुनाव 2025 के लिए वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वार्डों का सीमांकन किया जाना है।

less than 1 minute read
Nov 29, 2024

Karauli News: करौली जिले में नवगठित नगरपालिकाओं के आम चुनाव 2025 के लिए वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वार्डों का सीमांकन किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने एक आदेश जारी कर बताया कि जिले में उपखण्ड सपोटरा व मंडरायल में स्थित नवगठित नगरपालिकाओं के वार्डों के परिसीमांकन कार्य किया जाएगा।

जिसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनकी सहायता के लिए नगरपालिका सपोटरा के उपखण्ड अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका व नगरपालिका मंडरायल के उपखण्ड अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देशानुसार प्रस्ताव तैयार कराने व जांच करने के लिए नियुक्त किया गया है।

रानीपुरा को मंडरायल नगरपालिका में जोड़ने की उठी मांग

इससे पहले मंडरायल के समीपवर्ती रानीपुरा पंचायत के गांवों को मंडरायल नगरपालिका में जोड़े जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार कमल चंद शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया है कि रानीपुरा पंचायत मंडरायल से सटी हुई है। रानीपुरा पंचायत के भटपुरा, मकनपुर, धावली गांव एक किलोमीटर के दायरे में आते है। मंडरायल को नगरपालिका का दर्जा मिलने के बाद नगरपालिका संचालित है और अब परसीमन का कार्य प्रारंभ होगा। रानीपुरा मंडरायल कस्बे का हिस्सा है।

Published on:
29 Nov 2024 01:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर