करौली

शिव बारात में नाचे श्रद्धालु

कुडग़ांव. कस्बे के बांस मंडावरा स्थित लक्ष्मणजी मंदिर प्रांगण में चल रही राम कथा में गुरुवार को कथा वाचक ध्रुव महाराज ने शिव विवाह का प्रसंग सुनाकर मुग्ध कर दिया। इस दौरान शिव-पार्वती की सजीव झांकी सजाई गई। शिव की बारात कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर निकली।

less than 1 minute read
Dec 28, 2018
शिव बारात में नाचे श्रद्धालु

कुडग़ांव. कस्बे के बांस मंडावरा स्थित लक्ष्मणजी मंदिर प्रांगण में चल रही राम कथा में गुरुवार को कथा वाचक ध्रुव महाराज ने शिव विवाह का प्रसंग सुनाकर मुग्ध कर दिया। इस दौरान शिव-पार्वती की सजीव झांकी सजाई गई। शिव की बारात कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर निकली।
कथा से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा के आयोजकों ने बताया कि राम कथा का समापन 2 जनवरी को होगा। कथा में सैकड़ों श्रोता मौजूद रहे। गायक कलाकारों ने भी शिव विवाह पर आधारित भजन पेश कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया।
धार्मिक आयोजन कल
नादौती. उपखण्ड के कंूजैला गांव में बस स्टैण्ड के पास स्थित शिव हनुमान मंदिर परिसर में २९ दिसम्बर से दो दिवसीय धार्मिक समारोह होगा। आयोजन समिति के दयाराम मास्टर ने बताया कि महामृत्युंजय जाप, हरे रामा हरे कृष्णा बीच मंत्र का जाप व ३० दिसम्बर को सत्संग होगा। जिसमें कई संत प्रवचन देंगे। जिसमें कई संत प्रवचन देंगे।

Published on:
28 Dec 2018 12:28 pm
Also Read
View All
राजस्थान में यहां पेड़ पर फंदे से लटका मिला वृद्ध का शव, परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या का लगाया आरोप

राजस्थान: शिक्षा विभाग की बड़ी चूक, मौत के 2 माह बाद कर दिया व्याख्याता का तबादला; नाम देख रो पड़े परिजन

कड़ाके की सर्दी में त्यागी गई ‘जाह्नवी’, जल्द बनेगी किसी आंगन की ‘सोन चिरैया’, 7 दिन पहले शौचालय में मिली, दत्तक प्रक्रिया शुरू

बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी दिलाने वाला अंतरराज्यीय गिरोह बेनकाब, ज्वाइनिंग के वक्त चेहरा मिसमैच से खुली पोल, 2 आरोपी गिरफ्तार

ऐसी भी क्या मजबूरी…. 10°की कड़ाके की ठंड में नवजात कन्या को कपड़े में लपेट कर शौचालय में कमोड़ के पास छोड़ा

अगली खबर