कुडग़ांव. कस्बे के बांस मंडावरा स्थित लक्ष्मणजी मंदिर प्रांगण में चल रही राम कथा में गुरुवार को कथा वाचक ध्रुव महाराज ने शिव विवाह का प्रसंग सुनाकर मुग्ध कर दिया। इस दौरान शिव-पार्वती की सजीव झांकी सजाई गई। शिव की बारात कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर निकली।
कुडग़ांव. कस्बे के बांस मंडावरा स्थित लक्ष्मणजी मंदिर प्रांगण में चल रही राम कथा में गुरुवार को कथा वाचक ध्रुव महाराज ने शिव विवाह का प्रसंग सुनाकर मुग्ध कर दिया। इस दौरान शिव-पार्वती की सजीव झांकी सजाई गई। शिव की बारात कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर निकली।
कथा से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा के आयोजकों ने बताया कि राम कथा का समापन 2 जनवरी को होगा। कथा में सैकड़ों श्रोता मौजूद रहे। गायक कलाकारों ने भी शिव विवाह पर आधारित भजन पेश कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया।
धार्मिक आयोजन कल
नादौती. उपखण्ड के कंूजैला गांव में बस स्टैण्ड के पास स्थित शिव हनुमान मंदिर परिसर में २९ दिसम्बर से दो दिवसीय धार्मिक समारोह होगा। आयोजन समिति के दयाराम मास्टर ने बताया कि महामृत्युंजय जाप, हरे रामा हरे कृष्णा बीच मंत्र का जाप व ३० दिसम्बर को सत्संग होगा। जिसमें कई संत प्रवचन देंगे। जिसमें कई संत प्रवचन देंगे।