robbing in trains: जीआरपी ने ट्रेनों में लूटपाट करने वाले दो आदतन अपराधी सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 80 हजार का मशरूका जब्त कर जेल भेजा है। ये दोनों चलती ट्रेन से यात्रियों का सामान झपट्टा मारकर चोरी कर लेते थे।
robbing in trains: ट्रेनों में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को कटनी जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोना-चांदी के जेवरात, 3 मोबाइल सहित करीब 80 हजार रुपए का मशरूका जब्त किया है। थाना प्रभारी पीएल कश्यप ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सगे भाई हैं और ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे।
पुलिस के अनुसार, करीब छह माह पूर्व आरोपी सुमित उर्फ गुड़ाखू निषाद ने चलती ट्रेन में एक यात्री से पर्स और मोबाइल लूट लिया था। मामले की एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था। हाल ही में मुखबिर से सूचना मिलने पर कटनी जंक्शन से लगे खिरहनी क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर सुमित को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी के जेवरात और मोबाइल भी जब्त किए गए।
इसी केस से जुड़े एक अन्य आरोपी शिवा निषाद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं और लूट व चोरी के करीब 20 मामलों में पहले से वांछित हैं। ये दोनों जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकती थी, उस दौरान यात्रियों से छीना-झपटी कर पर्स और मोबाइल लेकर फरार हो जाते थे।
फिलहाल जीआरपी ने दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए उन्हें जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पीएल कश्यप, टीआई जीआरपी कहना है कि दोनों आरोपी ट्रेनों में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आदतन अपराधी हैं। हमारी टीम ने सतर्कता से कार्य करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर काफी मात्रा में मशरूका बरामद किया है।