mp news: युवती से एक तरफा प्यार करता था युवक करना चाहता था शादी, युवती ने शादी करने से किया मना..।
mp news: मध्यप्रदेश के कटनी में एक युवक ने एकतरफा प्यार में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक जिस युवती से प्यार करता था उसने शादी से इंकार किया तो उसी के दुपट्टे से युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना जिले के ढीमरखेड़ा थाना इलाके के एक गांव की है। एक दिन पहले युवक का युवती से बस स्टैंड पर विवाद भी हुआ था और मामला थाने तक पहुंचा था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खुदकुशी करने वाले युवक का नाम रोहित चक्रवर्ती है जो कि पिंडरई गांव का रहने वाला है और वो पेशे से ड्राइवर था। रोहित इलाके के ही गांव की एक युवती से एक तरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। युवती शादी के लिए तैयार नहीं हो रही थी जिसके कारण उसने युवती के दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पता चला है कि रोहित के पिता ने साल 2013-14 में अपनी पत्नी की जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी जिसके कारण वो जेल में बंद है।
रोहित चक्रवाती जिस युवती से एक तरफा प्यार करता था उसके साथ उसका एक दिन पहले सिंलौंडी बस स्टेंड पर झगड़ा भी हुआ था। तब मामला पुलिस चौकी भी पहुंचा था और युवती ने पुलिस के सामने ही रोहित से शादी करने से इंकार किया था। जिससे अंदेशा है कि युवती के द्वारा शादी करने से इंकार करने से दुखी होकर फांसी लगाकर खुदकुशी की है।