कटनी

जमीन पर बैठकर सांसद जी ने घुमाया अधिकारी को फोन, बोले- यहां बीजेपी की सरकार…

MP News: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के घघरी कलां गांव पहुंचकर सांसद वीडी शर्मा ने चौपाल लगाई। यहां बैठकर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

less than 1 minute read
Apr 10, 2025

MP News: मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा बस्ती/गांव चले अभियान के तहत कटनी जिले के घघरी कलां गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी बस्ती में चौपाल लगाई। यहां पर उन्होंने जमीन बैठकर गांव के लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

सांसद जी ने फौरन अधिकारियों को घुमाया फोन


ग्रामीणों ने चौपाल के दौरान अपनी समस्याओं को सांसद वीडी शर्मा के सामने रखी। गांव में पानी गंभीर समस्या थी। जिसे लेकर ग्रामीणों ने अपनी बात सांसद वीडी शर्मा के समक्ष रखी। इस दौरान वीडी शर्मा ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया और पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी गांव में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए।

जनता के काम में लापरवाही करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई


ग्रामीणों द्वारा सांसद से शिकायत की गई कि यहां पर अनैतिक गतिविधियों होती रहती हैं। जिस पर वीडी शर्मा ने थाना प्रभारी को हिदायत दी कि यहां बीजेपी की सरकार है। इस प्रकार की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता के काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
10 Apr 2025 08:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर