कटनी

बीच गांव में ‘देशी कट्टा’ लहरा रहे थे युवक, पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

MP News: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ा है।

less than 1 minute read
Dec 13, 2025

MP News: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में अवैध हथियार रखने और उनसे लोगों को डराने-धमकाने वाले के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़वारा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवक को देशी कट्टा लहराते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि अवैध हथियारों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया और डीएसपी मुख्यालय ऊषा राय के मार्गदर्शन में थाना बड़वारा पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।

दरअसल, 12 दिसंबर को ग्राम देवरी हटाई, बछौली मोड़ पर एक व्यक्ति देशी कट्टा लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। युवकों की पहचान मुन्ना उर्फ इंद्रजीत यादव, पिता भोजू यादव, उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम केवलारी, थाना एनकेजे, जिला कटनी के रूप में हुई। आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार था और उसके पास एक देशी कट्टा पाया गया।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपी से जब हथियार रखने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। तलाशी लेने पर देशी कट्टा की गरारी में 2 जिंदा कारतूस लोड पाए गए। मौके पर ही आरोपी को देशी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर थाना बड़वारा लाया गया।

पुलिस के अनुसार यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती तो आरोपी किसी गंभीर वारदात को अंजाम देकर क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग कर सकता था।आरोपी के विरुद्ध वैधानिक प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।

Published on:
13 Dec 2025 04:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर