जल गंगा संवर्धन अभियान में कोई प्रगति नही लाने पर कार्रवाई
कटनी. जिला पंचायत के मुख्यत कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत ने मंगलवार को जल गंगा संवर्धन अभियान में कोई प्रगति नही लाने वाले जिले के 27 ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी किया है। जनपद पंचायत कटनी के 2, ढीमरखेडा 7, रीठी 4, बड़वारा के 3, बहोरीबंद 6 एवं विजयराघवगढ के 6 ग्राम पंचायतो के सचिव शामिल है। जिला पंचायत सीइओ ने जनपद पंचायत ढीमरखेडा की ग्राम पंचायत परसेल रामचन्द्रे यादव, देवरीबिछिया दुर्गा श्रीवास, घुघरी अनिल दीक्षित, मुरवारी बसरूलहक मंसूरी, सिलौडी शालिगराम, पचपेढी रंजीता तिवारी, मंगेली मनीष रंजन मिश्रा को, जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत इमलाज राजकुमार सेन, तिलगवां सुदर्शन रजभर, जमुनिया सुदधू लाल, खरखरी मारू पटेल, जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत अमाड़ी अश्व्नी सोनी, खितौली दिनेश यादव, गणेशपुर रेवा प्रसाद विश्वीकर्मा को नोटिस जारी किया है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत स्लीशमनाबाद काशीराम सेन, बडखेरा भरदा पुरूषोत्तरम जयसवाल, बंधी स्टेसशन विनोद दुबे, भेडा विजय कोरी, जुजावल रामसुजान जायसवाल को जनपद पंचायत विजयराघवगढ की ग्राम पंचायत डीघी ऋषि निगम, सिनगौडी रामनरेश यादव, नन्हरवाराकला, झिरिया आमोद पटेल, जिजनौडी मेवालाल पटेल, पौनिया संगीता बडगैया, मुडेहरा रामनरेश यादव और जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत कटंगीकला मोहन चक्रवर्ती, शाहपुर सुशील श्रीवास्ताव शामिल हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी जनपद पंचायतो एपीओ को जल गंगा संवर्धन अभियान मे लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं। जिनमें जनपद पंचायत बड़वारा में अजीत सिंह, बहोरीबंद मूलचंद सिंगरौरे, ढीमरखेडा धर्मेन्द्र पटेल, कटनी वर्षा जैन, रीठी भागीरथ पटेल व विजयराघवगढ अनुराग सिंह एवं जनपद पंचायत रीठी के उपयंत्री रमाशंकर हल्दकार शामिल हैं।
सीइओ गेमावत ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा के बाद इसके घटक खेत तालाब, कपिलधारा कूप निर्माण, रिचार्ज पिट आदि के कार्यों में वांछित रूचि नहीं लेने और वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना करने पर 11 रोजगार सहायकों को संबंधित जनपद पंचायतों के कार्यालय में संलग्न करते हुए शासकीय कार्यों से विरत रखने का आदेश जारी किया है। इस अवधि में इन सभी 11 रोजगार सहायकों को 50 प्रतिशत पारिश्रमिक देय होगा। जबकि 24 ग्राम रोजगार रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत शाहपुर के ग्राम रोजगार सहायक अश्विनी गौतम और नसीम खान, विकासखंड रीठी के ग्राम पंचायत बिरहुली के ग्राम रोजगार सहायक अमित नायक व ग्राम पंचायत बकलेहटा के ग्राम रोजगार सहायक चंद्रभान पटेल तथा विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत घुंघरी के ग्राम रोजगार सहायक दिलीप गौतम, विकासखंड बड़वारा के ग्राम पंचायत वनगवां के रोजगार सहायक हेमराज उपाध्याय एवं ग्राम पंचायत खितौली के ग्राम रोजगार सहायक देवानंद रजक और विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम पंचायत जुजावल के ग्राम रोजगार सहायक बसंत हल्दकार एवं ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के रोजगार सहायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर तथा विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत नन्हवाराकलां के ग्राम रोजगार सहायक आलोक सोनी एवं ग्राम पंचायत जिजनौड़ी के ग्राम रोजगार सहायक आशुतोष तिवारी शामिल हैं।