18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में दो गुटों में विवाद: पहले ढाबा में मचाया आतंक, दूसरे दिन दिनदहाड़े कार को घेरकर हमला

मिशन चौक के समीप मचा हडक़ंप, एक पक्ष जान बचाकर भागकर कोतवाली में छिपा, दो घंटे तक चला ड्रामा

4 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

May 12, 2025

Dispute between two groups

Dispute between two groups

कटनी. रविवार दोपहर जिला अस्पताल के पीछे मिशन चौक के समीप उस समय हडक़ंप मच गया जब सडक़ पर जा रही कार क्रमांक एमपी 21 जेडएफ 7713 को कुछ युवकों ने दो पहिया वाहन व कार से घेर लिया। देखते ही देखते दो गुटों में झड़प शुरू हो गई और कार में बैठे युवकों पर पत्थरबाजी हो गई। पत्थरबाजी में कार के सामने व साइड के कांच टूट गए हैं व आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। विवाद को देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने रास्ता बदलने में ही भलाई समझी तो वहीं इस तरह के विवाद से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दो गुटों में विवाद का मामला ऐसे समय में सामने आया हैं जिस रात पुलिस शहर से लेकर जिलेभर में कॉम्बिंग गश्त के दावे कर रही है। सुरक्षा की बात कर रही है। दोनों गुटों में हुए भयंकर विवाद के बाद कोतवाली पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, बल्कि दोनों तरफ से एनसीआर काटते हुए मामले को चलता किया।
जानकारी के अनुसार मिशन चौक के समीप पुष्पेेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, भानूप्रताप सिंह के ऊपर आर्यन जायसवाल, शेखर दुबे, शनि जायसवाल सहित 15 से 20 युवकों द्वारा हमला किए जाने का आरोप है। गोलू सिंह ने कहा कि इनके द्वारा राड, लाठी, डंडा आदि से हमला किया गया। इस हमले में कार क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि यह विवाद शराब कारोबार से जोडकऱ देखा जा रहा है। इस विवाद में सिद्धार्थ जायसवाल उर्फ शनि का नाम भी आया है, जो कि एक शराब ठेकेदार का पुत्र है। इस मामले में सिद्धार्थ का कहना है कि पुष्पेंद्र सिंह द्वारा उसके भाई व दोस्त के साथ बेवजह मारपीट की गई है। राड आदि से हमला किया गया है। मेरी लोकेशन ट्रेस कराई जा रही है। धमकी दी जा रही है।

कटनी में पदस्थ रहे IAS की बड़ी पहल: सेटेलाइट की मदद वाला ‘सिपरी सिस्टम’ प्रदेश को करेगा लबालब, इसरो और गूगल से ली मदद

कोतवाली थाने में दो घंटे तक चला ड्रामा

रविवार दोपहर कोतवाली थाने में मामले को लेकर दो घंटे तक ड्रामा चलता रहा। दोनों पक्ष थाने में जमा हो गए थे। इस दौरान सिद्धार्थ जायसवाल के साथ बड़ी संख्या में युवक थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते रहे। इस दौरान शनि सीधे थाने में युवकों के साथ घुसा और मारपीट करने वाले गोलू सिंह, प्रदीप सिंह, भानू प्रताप सिंह आदि को बाहर निकालने कहा। तीनों को सबक सिखाने की बात कहता रहा। इस दौरान पुलिस ने युवकों को डपटकर बाहर किया।

कोतवाली पुलिस ने काटी एनसीआर

इस मामले में कोतवाली थाने में पुष्पेेंद्र सिंह उर्फ गोलू सिंह (32) निवासी झिंझरी द्वारा शिकायत कर पुलिस को बताया कि वह अपने साथ प्रदीप सिंह उर्फ दुर्गा ठाकुर (26) निवासी आर्डिनेंस फैक्ट्री व भानूप्रताप सिंह उर्फ शिवा (24) निवासी अमीरगंज के साथ कार से घर जा रहा था। तभी जिला अस्पताल के पीछे सिद्धार्थ जायसवाल व उसके साथ आये 25 से 30 युवकों ने कार को घेर लिया और हमला शुरू कर दिया। किसी तरह जान बचाकर भागकर कोतवाली थाने पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने भी दबाव के चलते बिना कोई गंभीर कार्रवाई किए बिना गैर असंज्ञेय अपराध मानते हुए एनसीआर काट दी गई है। गोलू ने शनि सहित उनके साथियों से जान का खतरा बताया है।

एक दिन पहले पीरबाबा ढाबा में भी हुआ हमला

एक दिन पहले शनिवार की रात भी दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर राड, डंडे से हमला किया। यह विवाद चौरसिया ढाबा पीरबाबा में हुआ। यहां पर पुष्पेंद्र सिंह उर्फ गोलू ठाकुर (32) निवासी झिंझरी व उसके साथ चाय पी रहे थे। इस दौरान सिद्धार्थ के साथी यहां पर ये गाली-गलौज कर रहे थे। मना करने पर भिड़ गए और विवाद करने लगे, जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान गोलू आदि ने राड आदि से विशाल सलूजा पिता प्राणनाथ सलूजा (25) निवासी दुबे कॉलोनी थाना एनकेजे सहित अन्य पर हमला कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने गोलू सहित तीन अन्य के खिलाफ माधवनगर पुलिस ने एक राह होकर गाली-गलौज देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने पर धारा 296,115(2),351(2),3(5) बीएनएस के तहत एफआइआर दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है। मारपीट का सीसीटी फुटेज भी सामने आया है।

विवाद का वीडियो हुआ वायरल

पीरबाबा स्थित चौरसिया ढाबे में हुए विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जहां पर रात सवा 12 बजे बहस के बाद हिंसक हमला शुरू हो गया। कोई हाथापाई करता दिख रहा है तो कारों से राड आदि निकालकर प्राणघातक हमला कर रहा है। ढाबे में विवाद के दौरान अफरा-तफरी मच गई। पूरी घटना का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि रात सवा 12 बजे ढाबा में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

बोर्ड परिणाम: विद्यार्थियों ने लहराया परचम, कक्षा 10वीं में 81.13 व 12वीं में 82.4 फीसदी सफलता, देखें वीडियो

कार चढ़ाने का भी आरोप

एक दिन पहले हुई वारदात में विशाल सलूजा को गंभीर चोट आई है, वहीं रविवार को पुष्पेंद्र सिंह आदि पर एक युवक के ऊपर कार चढ़ाने का भी आरोप लगा है। इस पूरे मामले में एक पक्ष से धक्का-मुक्की करने की तो दूसरे पक्ष से कार में पत्थर मारकर कांच तोडऩे की एनसीआर काटी गई है।

एसपी ने कही यह बात

अभिजीत रंजन एसपी ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देश गए हैं। इस मामले में सभी दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी।