18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परिणाम: विद्यार्थियों ने लहराया परचम, कक्षा 10वीं में 81.13 व 12वीं में 82.4 फीसदी सफलता

हाइस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा परिणामों में इस वर्ष रिकॉर्ड सुधार, 10वीं में जिले में 14.87 तो 12वीं में 11.29 प्रतिशत की वृद्धि, राज्य स्तर से भी रहा बेहतर प्रदर्शन

8 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

May 07, 2025

board result madhya pradesh

board result madhya pradesh

कटनी. जिले के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी मेहनत और लगन से साबित कर दिया कि सफलता केवल सपनों से नहीं, संकल्प से मिलती है, इस वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणामों ने न सिर्फ शिक्षकों और अभिभावकों की उम्मीदों को साकार किया, बल्कि जिले का नाम एक बार फिर गौरव के साथ रोशन किया है, छात्रों की उपलब्धियों ने यह संदेश दिया है कि कटनी शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है, हर मुस्कुराता चेहरा आज इस बात का प्रतीक है कि जब इरादे मजबूत हों तो कोई मंजिल दूर नहीं, यह परिणाम सिर्फ अंकों का नहीं, आत्मविश्वास और भविष्य की उड़ान का प्रमाण है…। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा मंगलवार को घोषित कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में जिले ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता साबित की है। इस वर्ष 2025 के परीक्षा परिणामों में जिले ने न सिर्फ पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन किया, बल्कि राज्य औसत को भी पीछे छोड़ दिया। दोनों की कक्षाओं में जमकर बेटा-बेटियों ने परचम लहराया है। पिछले वर्ष 2024 में जिले का हाइस्कूल परीक्षा परिणाम 66.26 प्रतिशत रहा था, जो इस वर्ष 2025 में बढकऱ 81.13 प्रतिशत हो गया। यह 14.87 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है। वहीं राज्य स्तर पर औसत परिणाम 76.42 प्रतिशत है, जिससे कटनी ने 4.43 प्रतिशत अधिक अंक हासिल कर राज्य में 17वां स्थान प्राप्त किया। हायर सेकंडरी परीक्षा (12वीं) में भी जिले ने शानदार प्रदर्शन किया है। 2024 में 71.11 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई थी, जबकि 2025 में यह आंकड़ा 82.4 प्रतिशत तक पहुंच गया। इसमें 11.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। राज्य औसत 74.48 प्रतिशत के मुकाबले कटनी ने 7.92 प्रतिशत अधिक प्रदर्शन करते हुए राज्य में 13वां स्थान हासिल किया।

बेटियों ने फिर मारी बाजी


पिछले वर्षों की तरह इस बार भी बेटियों ने परीक्षा परिणामों में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। प्रदेश की मेरिट सूची में 8 में से 5 बेटियों के नाम हैं। जिले की बेटियों ने मेरिट सूची में भी स्थान पाया है, जिससे यह साबित होता है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।

छात्रों में उत्साह, शिक्षकों और अभिभावकों का योगदान सराहनीय


रिजल्ट आते ही जिले भर के स्कूलों में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्र-छात्राओं ने मिठाइयां बांटीं और एक-दूसरे को बधाइयां दीं। शिक्षकों ने छात्रों को बेहतर परिणाम के लिए बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की। अभिभावकों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। इन बेहतर परिणामों से यह स्पष्ट है कि जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है। विद्यालयों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और छात्रों की तैयारी ने मिलकर यह सफलता दिलाई है। यह न केवल शैक्षणिक दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि भविष्य के लिए प्रेरणा भी।

इसलिए परिणाम में हुआ सुधार


सहायक संचालक राजेश अग्रहरि व एडीपीसी अभय जैन ने बताया कि इस बार परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए बेहतर समन्वय बनाकर काम किया गया। इस बार शिक्षा विभाग ने रणनीति बनाई थी कि जिन स्कूलों में कम रिजल्ट है उनपर विशेष ध्यान देना है। बच्चों की लिखने की प्रैक्टिस, मासिक टेस्ट को बढ़ाया गया। प्रतिदिन 10 प्रश्न देकर अभ्यास कराया। रैपिट-30 अभियान चलाया गया। इसके लिए 40 शिक्षकों की टीम ने खास प्रश्न बनाए थे। 30 दिनों तक प्रश्न भेजकर बच्चों में लिखने का अभ्यास कम था, जिसमें सुधार कराया गया है। बच्चों ने भी कड़ी मेहनत की है, जिसका परिणाम सामने आया है।

यह है 9 साल में 10वीं-12वीं परिणाम की स्थिति


वर्ष कक्षा 10वीं 12वीं
2025 81.13 82.4
2024 66.26 71.11
2023 59.32 35.84
2022 55.86 71.31
2020 53.79 63.29
2019 54.82 74.03
2018 44.10 62.94
2017 44.10 56.32
2016 43.96 60.42
2015 44.19 61.87

कक्षा 10वीं प्रदेश की प्रवीण्य सूची में ये शामिल हैं 6 होनहार


बोर्ड के परिणाम में कटनी के 6 होनहारों ने प्रदेश में परचम लहराया है। शासकीय हाइस्कूल बडग़ांव नंबर-1 की छात्रा रागनी पटेल पिता शिव प्रसाद चक्रवर्ती ने 493 प्राप्तांक के साथ 98.6 प्रतिशत अंकों के प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। नौवें स्थान पर रहीं पूजा चौधरी पिता संतोष कुमार चौधरी शा कन्या उमावि सिविल लाइन 492 प्राप्तांक के साथ 98.4 प्रतिशत अंक, मनु सिंह पिता प्रहलाद सिंह हाइस्कूल देवराखुर्द 492 प्राप्तांक के साथ 98.4 प्रतिशत अंक, विवेक तिवारी पिता संजीव तिवारी विलियम हेनरी सेलमान स्लीमनाबाद 491 प्राप्तांक के साथ 98.2 प्रतिशत अंक, भूमिका कटारिया पिता संतोष कटारिया शासकीय उमा विद्यालय उमरियापान 491 प्राप्तांक के साथ 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसी प्रकार प्राशु गौतम पिता विजय कुमार गौतम शासकीय मॉडल उमा विद्यालय ने 491 प्राप्तांक के साथ 98.2 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है।

प्रदेश की मेरिट में 12वीं से दो बच्चों ने मारी बाजी


माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से घोषित हायर सेकंडरी परीक्षा सत्र-2025 की मेरिट सूची में कटनी शहर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। श्री तिलक राष्ट्रीय हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा सान्वी द्विवेदी पिता डॉ. राजीव द्विवेदी ने 500 में से 480 प्राप्तांक के साथ 96 प्रतिशत प्राप्त कर प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। इसी स्कूल के छात्र प्राकृत तिवारी पिता रामपद तिवारी ने 476 प्राप्तांक के साथ 95.2 प्रतिशत अर्जित कर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है।

26 हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल


बोर्ड द्वारा फरवरी-मार्च माह में आयोजित की गई परीक्षा में जिले भर के परीक्षा केंद्रों में 26 हजार बच्चों ने इम्तिहान दिया था। हाइस्कूल कक्षा 10 वीं में 14 हजार 926 नियमित एवं 655 स्वाध्यायी परीक्षार्थी एवं हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं की परीक्षा में 10 हजार 536 नियमित एवं 720 स्वाध्यायी परीक्षार्थी सम्मलित हुए थे। इनके इम्तिहान का परिणाम सामने आया है।

बेटी के विवाह के लिए रखे गहने व रुपए बदमाशों ने किए पार, सात लाख से अधिक की चोरी

यह है कक्षा 12वीं समाजशास्त्र का परिणाम


जिले में कक्षा 12वीं समाजशास्त्र विषय में 4179 बच्चे दर्ज थे। इसमें से 2 अनुपस्थित थे। 4177 ने परीक्षा दी। एक बच्चे का परिणाम रुका है और 4176 का परिणाम जारी हुआ, जिसमें से 1985 प्रथम, 1266 दूसरे स्थान पर व 7 ने तीसरा स्थान पाया है। 918 असफल हुए हैं। कुल 3258 बच्चे पास हुए हैं। इस संकाय का परिणाम 78.2 प्रतिशत रहा है। 79.34 प्रतिशत बेटियां तो 76.27 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

यह है कक्षा 12वीं साइंस का परिणाम


जिले में कक्षा 12वीं समाजशास्त्र विषय में 4634 बच्चे दर्ज थे। इसमें से 4 अनुपस्थित थे। 4630 ने परीक्षा दी। एक बच्चे का कैंसिल हुआ और 4629 का परिणाम जारी हुआ, जिसमें से 3228 प्रथम, 805 दूसरे स्थान पर व 1 ने तीसरा स्थान पाया है। 595 असफल हुए हैं। कुल 4034 बच्चे पास हुए हैं। इस संकाय का परिणाम 87.15 प्रतिशत रहा है। 87.63 प्रतिशत बेटियां तो 86.53 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

यह है कक्षा 12वीं कॉमर्स का परिणाम


जिले में कक्षा 12वीं वाणिज्य संकार में 1221 बच्चे दर्ज थे। इसमें से 2 अनुपस्थित थे। 1219 ने परीक्षा दी। एक बच्चे का कैंसिल हुआ और 1219 का परिणाम जारी हुआ, जिसमें से 677 प्रथम, 288 दूसरे स्थान पर व 1 ने तीसरा स्थान पाया है। 253 असफल हुए हैं। कुल 966 बच्चे पास हुए हैं। इस संकाय का परिणाम 79.25 प्रतिशत रहा है। 82.02 प्रतिशत बेटियां तो 76.93 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

कटनी में पदस्थ रहे IAS की बड़ी पहल: सेटेलाइट की मदद वाला ‘सिपरी सिस्टम’ प्रदेश को करेगा लबालब, इसरो और गूगल से ली मदद

यह है कक्षा 12वीं कृषि का परिणाम


जिले में कक्षा 12वीं कृषि संकाय में 17 बच्चे दर्ज थे, 17 ने परीक्षा दी। सभी का परिणाम जारी हुआ, जिसमें से 16 प्रथम स्थान के साथ पा हुए हैं और एक बच्चा असफल हो गया है। इस संकाय का परिणाम 94.12 प्रतिशत रहा है। 100 प्रतिशत बेटियां तो 91.67 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

12वीं के परिणाम पर एक नजर

  • 10051 बच्चे थे दर्ज
  • 08 परीक्षार्थियों ने नहीं दी परीक्षा
  • 10043 बच्चे हुए थे परीक्षा में शामिल
  • 1 बच्चे की रद्द हो गई थी परीक्षा
  • 1 बच्चे का रुक गया है परिणाम
  • 10041 का जारी हुआ है परिणाम
  • 8274 परीक्षार्थी हुए हैं सफल
  • 5906 ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
  • 2359 ने प्राप्त किया दूसरा स्थान
  • 09 विद्यार्थी आए तीसरे स्थान पर
  • 1767 को हाथ लगी असफलता

कक्षा 10वीं का यह है परिणाम

  • 14 हजार 12 कक्षा 10वीं में थे शामिल
  • 11 हजार 368 कुल हुए हैं पास
  • 7910 बच्चों ने पाया है प्रथम स्थान
  • 3416 परिक्षर्थी रहे द्वितीय
  • 42 बच्चों ने प्राप्त किया तृतीय स्थान
  • 2644 बच्चे हो गए हैं असफल

यह है 12वीं में संकायवार परिणाम की स्थिति
संकाय प्रतिशत
ह्यूमीनिटीज 78.02
साइंस 87.15
कॉमर्स 79.25
एग्रीकल्चर 94.12

ये हैं कक्षा 12वीं जिले के टॉपर
नाम अंक रैंक

अनुश्री सिंह-मंगल सिंह 500/477 प्रथम
सुकेश सेन-सुधेश्वर सेन 500/477 प्रथम
रेखा चांदवानी-कन्हैयालाल 500/476 प्रथम
मोहम्मद आरिफ-मो अकील 500/475 द्वितीय
पार्थ मित्तल-श्यामसुंदर 500/474 तृतीय

ये हैं कक्षा 10वीं जिले के टॉपर
नाम अंक रैंक

शकुंतला सेन-मकुंदी सेन 500/490 प्रथम
नीलेश हल्दका-राधिका प्रसाद 500/489 द्वितीय
अर्पित पटेल-राजकुमार 500/489 द्वितीय
लवली चौरसिया-सुदामा प्रसाद 500/488 तृतीय
राघवी मिश्रा-रामखिलान 500/488 तृतीय
आनंद उरमलिया-राकेश 500/488 तृतीय

यह है होनहारों की कहानी….


किसान की बेटी बनना चाहती है कलेक्टर


किसान प्रहालद सिंह की बेटी मनु सिंह देवराखुर्द हाइस्कूल ने प्रदेश की प्रवीण सूची में नौवां स्थान बनाया है। बेटी ने 500 में से 495 प्राप्तांक के साथ 98.4 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। पत्रिका से चर्चा में मनु ने कहा कि प्रतिदिन 5 से 6 घंटे तक तैयारी करती थी। बेटी का सपना आईएएस अफसर बनकर समाज की दिशा और दशा बदलना है।

मुझे बनना है डॉक्टर

तिलक राष्ट्रीय स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा सान्वी द्विवेदी पिता डॉ. राजीव द्विवेदी, मां डॉ. श्रद्धा द्विवेदी ने कहा कि प्रतिदिन 7 से 8 घंटे तक घर में पढ़ाई करते हुए यह सफलता प्राप्त की है। सफलता का श्रेय शिक्षकों, माता-पिता को दिया है। सान्वी ने कहा कि वह भी माता-पिता की तरह डॉक्टर बनना चाहती हूं।

चिकित्सा के क्षेत्र में जाने का सपना

प्राकृत तिवारी पिता डॉ. रामपद तिवारी मां सविता तिवारी ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में बायो संकाय में 500 में से 476 अंक याने कि 95.2 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। प्रतिदिन 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करते हुए बोर्ड की तैयारी की है। चिकित्सा क्षेत्र में जाने के लिए नीट की भी तैयारी की जा रही है।

पहले ने बनाया था टॉप में आने का लक्ष्य

सिविल लाइन हाइस्कूल की छात्रा पूजा चौधरी पिता संतोष चौधरी मां यशोदा ने कहा कि मैंने पहले से ही परीक्षा में 100 फीसदी अंक लाने का लक्ष्य तय किया था। मैं डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हूं। पूजा ने कहा कि इस सफलता में प्राचार्य राजेश तिवारी, शिक्षक, बहन पूनम चौधरी माता-पिता का विशेष योगदान है।

कृषक के बेटे ने बढ़ाया नाम


स्लीमनाबाद स्थित विलियम हेनरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्ययनरत ग्राम सिहुडी के छात्र विवेक तिवारी ने प्रदेश स्तरीय टॉप मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया। 500 पूर्णाक में से 492 प्राप्तांक प्राप्त किए यानि 98.4 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। विवेक तिवारी ने अपनी इस मेहनत का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया। आगे जेईई की तैयारी के साथ 12वीं की पढ़ाई के बाद यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस अफसर बनने की बात कही।

मेडिकल लाइन में बनाना है कॅरियर


प्रदेश की टॉप 10 सूची में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्राशु गौतम पिता शिक्षक विजय कुमार गौतम ने 500 में 491 अंक के साथ 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का व प्रदेश का मान बढ़ाया है। 7-8 घण्टे की पढ़ाई कर सफलता प्राप्त की गई। प्राशु ने कहा कि वह मेडिकल लाइन में जाकर करियर बनाना चाहते हैं। उनकी इस सफलता में प्राचार्य अजय शंकर पांडेय, ग्राम रैपुरा शिक्षक व पिता विजय गौतम व मां किरण गौतम का बेहतर योगदान रहा है।

बनना है आइएएस अफसर


कक्षा दसवीं में प्रदेश की मेरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली बड़ागांव स्कूल से ग्राम मतवानी निवासी छात्र रागनी चक्रवर्ती ने 493 अंक याने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। रागिनी ने बगैर ट्यूशन के यह सफलता प्राप्त किए हैं। पिता पेशे से संटिंग ठेकेदारी का काम करते हैं व मां घर का कामकाज संभालती हैं। रागिनी ने कहा कि इस सफलता में अभिभावकों का बड़ा सपोर्ट रहा है। साथ ही बड़ी बहन मनीषा चक्रवर्ती ने भी तैयारी कराई है। शिक्षकों ने भी बड़ा योगदान दिया है। बेटी का सपना आईएएस बनकर समाज की दिशा दशा को बदलना है।