School Education Minister held a meeting
कटनी. मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह बुधवार को बड़वारा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और कृषि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। मंत्री ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य कार्य करें। मंत्री सिंह ने कहा कि बड़वारा के इतिहास में यह पहली बार है जब ब्लॉक स्तर पर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। इस तरह की बैठकों से जनता को कई तरह के फायदे मिलेंगे और जमीनी स्तर की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने में मदद मिलेगी।
मध्य प्रदेश और कटनी जिले में वर्ष 2023 और 24 के सत्र में एमपी बोर्ड के खराब परीक्षा परिणाम पर चिंता व्यक्त करते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बेहतर शिक्षकों की एक टीम को सिंगापुर में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है और जल्द ही प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे और उनके अधीनस्थ विकासखंड स्तरीय अधिकारी स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें। डीईओ द्वारा पिछले 8 दिनों में किए गए स्कूलों के निरीक्षण का विवरण तलब किया। छात्रों के कम नामांकन पर फटकार लगाई। सभी जर्जर शाला भवनों के डिस्मेंटल के बाद नए भवन बनवाने का प्रस्ताव भेजने कहा। बताया गया कि 102 शालाओं के भवन जर्जर हैं।
तत्काल मंगाए प्रस्ताव
जिन हाइस्कूलों की कक्षा 10 में 100 से 150 छात्रों की संख्या है उन सभी का हायर सेकेंडरी स्कूल मे उन्नयन का प्रस्ताव तत्काल भिजवाने कहा। सीएमचओ डॉ. आरके अठया को जिला चिकित्सालयों में दवाइयों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करने और जिले के मातृ एवं शिशु मृत्यु दर मे सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होने डॉ अठया को हिदायत दी कि जिन स्वास्थ्य भवनों का निर्माण पूरा हो गया है, उस क्षेत्र के विधायक से चर्चा कर स्वास्थ्य भवनों का लोकार्पण कार्यक्रम शीघ्र आयोजित कराएं। विजन डॉक्यूमेंट पर ध्यान देने की बात कही। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच परस्पर संवाद रखने की बात कही। इस दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा निर्मित और पूर्णता प्रमाण पत्र जारी हो चुकी चुनिंदा सडक़ों की गुणवत्ता की रेंडमली जांच कराने के निर्देश दिए। करनपुरा ग्रामीण जल प्रदाय योजना और इंदवार सहित पवई -2 ग्रामीण जल प्रदाय योजनाओं की समीक्षा कर वांछित प्रगति लाने की हिदायत दी। नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को खरीदी केन्द्रों से धान के परिवहन कार्य में तेजी लाने की भी हिदायत दी।