कौशाम्बी

Lok Sabha Election 2024: मायावती के भतीजे आकाश आनंद की सभा में बांटे गए रुपए, मुश्किल में फंसी पार्टी

Lok Sabha Election 2024: बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद की कौशांबी के मूरतगंज में शुक्रवार को रैली हुई। एक युवक पर पैसे बांटने का आरोप लगा है।

less than 1 minute read
Apr 27, 2024

Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की सभा में शुक्रवार को आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। सभा स्थल के पास पार्टी पदाधिकारियों ने लोगों को रुपये बांटे। इससे पार्टी मुश्किल में फंस सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश राय ने मामले में चायल के एसडीएम को जांच के बाद केस दर्ज करने का निर्देश दिया है। पार्टी प्रत्याशी ने इस संबंध मे कुछ भी कहने से इंकार किया है।

आकाश आनंद बसपा प्रत्याशी शुभ नारायण गौतम के पक्ष में रैली करने पहुंचे थे। शुक्रवार को कौशांबी में मूरतगंज क्षेत्र के चंदवारी चौराहे के निकट एक बाग मे आकाश आनंद ने चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा स्थल के पास पार्टी के नेताओं ने खुलेआम लोगों को रुपये बांटे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच करने के दिए आदेश

इस मामले में डीईओ राजेश कुमार राय ने बताया कि रुपए वितरित किए जाने का मामला उनके संज्ञान मे आया गया है। जांच के लिए उपजिलाधिकारी चायल योगेश कुमार गौड़ को कहा गया है। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बीएसपी प्रत्यासी शुभ नारायण गौतम के मुताबिक जनसभा के दौरान रुपए वितरित किए जाने से उनका कोई लेना देना नहीं है। इस संबंध मे उन्हें कोई जानकारी भी नहीं है।

Also Read
View All

अगली खबर