कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में दिल्ली से आए बौद्ध श्रद्धालुओं की टूरिस्ट वैन नेशनल हाईवे पर एक रोड रोलर से टकरा गई। इस हादसे में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए।
हादसे में घायल सभी श्रद्धालु कंबोडिया के नागरिक हैं जो भारत के बौद्ध स्थलों के भ्रमण पर थे। घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। घायल श्रद्धालुओं को तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें कौशांबी के बौद्ध स्थल के लिए रवाना कर दिया गया। राहत की बात यह है कि किसी भी श्रद्धालु को गंभीर चोट नहीं आई है।
घटना प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर हुई, जब टूरिस्ट वैन ओवरटेक करने की कोशिश में थी। वैन का अगला हिस्सा जोरदार टक्कर के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत हरकत में आए और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि बौद्ध श्रद्धालुओं का यह जत्था दिल्ली से कौशांबी के बौद्ध स्थलों का भ्रमण करने आया था। कोखराज थाना क्षेत्र में हाईवे पर उनकी वैन एक रोड रोलर से टकरा गई। हादसे में दो श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के बाद निजी साधन से आगे भेज दिया गया।
हादसे के बाद श्रद्धालुओं की टूरिस्ट वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस और स्थानीय लोगों ने समय रहते कार्रवाई की, जिससे स्थिति नियंत्रित हो गई। सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थल के लिए रवाना कर दिया गया।