कवर्धा

CG News: 40 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 4 साइलेंसर किए जब्त

CG News: कवर्धा पुलिस द्वारा एक व्यापक और प्रभावशाली अभियान चलाया गया। इस दौरान बेतरतीब ढंग से पार्क किए गए 40 दोपहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।

less than 1 minute read
Apr 19, 2025

CG News: कवर्धा शहर की यातायात व्यवस्था को अनुशासित, सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए शहर में एक सघन विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान केवल दंडात्मक कार्रवाई तक सीमित न होकर, यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने और आम जनता में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक गंभीर और सुनियोजित प्रयास है।

अभियान के पहले दो दिन 15 व 16 अप्रैल को पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों, चौक-चौराहों, शिक्षण संस्थानों के आसपास, मुय मार्गों और अतिक्रमणग्रस्त इलाकों में मुनादी कर आम नागरिकों, व्यापारियों, ठेला एवं गुमटी संचालकों को यातायात व्यवस्था में सहयोग देने की समझाइश दी गई। पुलिस टीम ने उन्हें चेताया भी कि सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से पार्किंग करना, अतिक्रमण करना या यातायात को बाधित करना कानूनन अपराध है और इस पर सत कार्रवाई की जाएगी।

इसके बावजूद जब अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। इस पर 17 अप्रैल को कवर्धा पुलिस द्वारा एक व्यापक और प्रभावशाली अभियान चलाया गया। इस दौरान बेतरतीब ढंग से पार्क किए गए 40 दोपहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कबीरधाम पुलिस का उद्देश्य केवल चालानी कार्रवाई कर दंड देना नहीं है बल्कि शहर की यातायात संस्कृति में दीर्घकालिक सुधार लाना है। नागरिकों का सहयोग और जागरूकता ही इस अभियान की सफलता की असली कुंजी है। उन्होंने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों से कहा कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें वाहन में गैरकानूनी परिवर्तन न करें, तेज आवाज वाले साइलेंसर न लगाएं और ट्रैफि क पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

Updated on:
19 Apr 2025 01:50 pm
Published on:
19 Apr 2025 01:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर