कवर्धा

Budget 2025: छत्तीसगढ़ के इस जिले को मिली 410 करोड़ रुपए की बड़ी सौगात, 1 साल में पूरे होंगे ये बड़े काम

Budget 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के गृह जिला के विकास के लिए 410 करोड़ रुपए का प्रावधान किए हैं। जिसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य काम तेजी से होंगे..

2 min read
Mar 04, 2025

Budget 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट में प्रदेश सहित कबीरधाम जिले के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, राजस्व, वनांचल सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए बड़ी सौगात दी है। उपमुयमंत्री विजय शर्मा व पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने मुयमंत्री साय से आम नागरिकों की सुविधा और जिले के समुचित विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया था। आज प्रस्तुत किए गए बजट में इसका प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज सर्वजनों के लिए हस्तलिखित बजट प्रस्तुत किया है।

Budget 2025: जिले में विकास कराने 410 करोड़ होंगे खर्च

कबीरधाम जिले के विकास के लिए बड़ी सौगात दी है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सब हेल्थ सेंटर के लिए भवन का निर्माण के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। जिले को नारकोटिक्स टास्क फोर्स के लिए फंड साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली पानी सभी के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।

एक नजर में जिले को मिली सौगात की बात करें तो प्रमुख रूप से जिले में नशा के रोकथाम करने एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स के लिए बजट में किया गया प्रावधान। पिपरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोदवागोड़ान में सब हेल्थ सेंटर के लिए भवन निर्माण का प्रावधान, राजानवागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, तरेंगांव जंगल में सीएससी का उन्नयन कार्य के लिए प्रावधान, मत्स्यिकी महाविद्यालय में निर्माण कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में अधिक ध्यान दिया

कबीरधाम जिले की स्थिति को देखते हुए विशेष रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए सुधार और विकास कार्यों से जिले के दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को भी समय पर और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण से उन क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता बढ़ेगी, जहां पहले चिकित्सा सुविधाओं का अभाव था।

Also Read
View All

अगली खबर