Kawardha News: News: कवर्धा जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह उस वक्त हडक़ंप मच गया जब डायलिसिस के दौरान 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई।
CG News: कवर्धा जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह उस वक्त हडक़ंप मच गया जब डायलिसिस के दौरान 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई। परिजनों ने इस मामले में जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों का आरोप है कि डायलिसिस जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में जल्दबाजी और लापरवाही बरती गई जिसका खामियाजा उनकी बेटी को जान देकर चुकाना पड़ा। मृतका के परिजनों ने बताया कि युवती पिछले कुछ समय से नियमित रूप से जिला अस्पताल में डायलिसिस करा रही थी। गुरुवार को भी वह तय प्रक्रिया के तहत डायलिसिस के लिए लाई गई थी, लेकिन इस बार स्टाफ ने हड़बड़ी में प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही मरीज को मशीन से हटा दिया। डायलिसिस के कुछ ही समय बाद युवती की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों का गुस्सा फू ट पड़ा और उन्होंने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया।
घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिजन दोषी डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन केशव धु्रव का कहना है कि युवती किडनी और हाइपरटेंशन की मरीज थी। नियमित रुप से कई माह से उसकी डायलिसिस चल रहा था। डायलिसिस के दौरान ही उसकी स्थिति बिगडऩे लगी तो उसे आपातकालीन चिकित्सा के लिए ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई।