Chhattisgarh Congress: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर विधानसभा घेराव का आंदोलन 24 जुलाई को किया जाएगा। बता दें कि इस आंदोलन में करीब 1000 कार्यकर्ता शामिल होंगे।
Kawardha News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 24 जुलाई को विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कवर्धा कांग्रेस कार्यलय में बैठक कर रुपरेखा बनाया गया।
जिला संगठन प्रभारी पदम कोठारी, जिला अध्यक्ष होरीराम साहू की उपस्थित में एक दिवसीय कार्यकर्ता बैठक आयोजित की जिसमें 1000 से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात कही गई।
भाजपा की सरकार बनी है तब से किसान, युवा, महिला, छात्र सभी वर्ग परेशान है लगातार प्रदेश में आपराधिक घटनाओं, बदहाल स्वथ्य व्यवस्था, बढ़ती मलेरिया, डायरिया, विद्युत समस्या, शिक्षा व्यवस्था, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी जैसे प्रदेश के आम जनता की महत्वपूर्ण मांगों को लेकर रायपुर में प्रदेश स्तरीय विधानसभा घेराव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक रखा गया था जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हो सके। बैठक में नीलकंठ चंद्रवंशी, सीमा अगम, वर्षा रानी ठाकुर, रामचरण पटेल, ईश्वर शरण वैष्णव, पीतांबर वर्मा, सिमरन सिंह, उत्तर दिवाकर, मोहित माहेश्वरी, वीरेंद्र जांगड़े, जगमोहन साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।