CG News: छत्तीसगढ़ के उपमुयमंत्री व गृहमंत्री साथ ही कवर्धा विधानसभा के विधायक विजय शर्मा के खिलाफ सिग्नल चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
CG News: नगर पंचायत बोड़ला में वार्ड क्रमांक 5 मिलन चौक के पास स्थित माता काली की मूर्ति व भगवान शिवजी की मूर्ति को अज्ञात लोगों द्वारा खंडित कर फेंक दिया गया था। मां काली की मूर्ति मंदिर से चोरी कर लिया गया। इस मामले में कार्रवाई नहीं होने को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।
कांग्रेस कार्यालय के सामने बुधवार को धरना प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री साथ ही कवर्धा विधानसभा के विधायक विजय शर्मा के खिलाफ सिग्नल चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मां काली व भगवान भोलेनाथ की मूर्ति खंडित करने वाले मूर्ति चोरी करने वाले अपराधियों की गिरतारी की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेसियों ने कहा कि इस मामले को अब तक 72 घंटे से भी अधिक समय बीत चुका है लेकिन शासन व पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं किया गया है और न ही अब तक मां काली की मूर्ति की बरामदगी की गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष होरीराम साहू ने कहा कि हिंदू धर्म के आस्था के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया गया है।
बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिस जगह पर मंदिर स्थित है वहां पुलिस की डॉयल 112 गाड़ी वही मंदिर के पीछे गश्त के दौरान खड़ी रहती है लेकिन उसके बाद भी अब तक आरोपी पकड़ से बाहर है। इसके साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र अति शीघ्र दोषियों को पकड़कर उन पर कार्यवाही नहीं की गई तो जिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश स्तर पर उग्र प्रदर्शन करने को वचनबद्ध है।