कवर्धा

BJP के खोखले वादों की असली तस्वीर… खराब सड़क को लेकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध, गड्ढों में लेटकर डिप्टी CM शर्मा से मांगा जवाब

Kawardha News: नेशनल हाइवे पोंडी-पंडरिया सड़क निर्माण अब तक पूर्ण नहीं हो सका है, जबकि पोंडी से सिल्हाटी मार्ग पूरी तरह से गड्ढों बदल चुका है।

2 min read
Jul 17, 2025
गड्ढे में लेटकर किया प्रदर्शन (फोटो सोर्स - पत्रिका)

CG News: नेशनल हाइवे पोंडी-पंडरिया सड़क निर्माण अब तक पूर्ण नहीं हो सका है, जबकि पोंडी से सिल्हाटी मार्ग पूरी तरह से गड्ढों बदल चुका है। इसे विपक्ष मुद्दा बनाते हुए इस पर ही प्रदर्शन कर रही है। जी हां, बुधवार की दोपहर को कांग्रेसी युवक नेशनल हाइवे 130ए पोड़ी से सिल्हटी मार्ग पर बने गड्ढों में लेटकर प्रदर्शन किया।

युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी ने कवर्धा में गड्ढाें में बैठकर प्रदर्शन किया था, तब गृहमंत्री विजय शर्मा ने गड्ढों में लेटकर प्रदर्शन करने की बात कही थी। गृहमंत्री की चुनौती को स्वीकार करते हुए कांग्रेसी साथियों के साथ सड़क पर गड्ढे में लेटकर दिखाया। इस दौरान तुकाराम ने कहा कि यह केवल एक दृश्य नहीं बल्कि भाजपा के खोखले वादों की असल तस्वीर है।

ये भी पढ़ें

मैं कलेक्टर का चपरासी नहीं जो उनकी बात मानूंगा… नोटिस पर भड़के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बोले – पोस्ट डिलीट नहीं होगी

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और प्रदेश के गृहमंत्री की कथनी और करनी में फर्क की पोल अब जनता के सामने खुलकर आ गई है। यह सड़क अब सड़क नहीं रही, यह जानलेवा बन चुकी है। गड्ढों में सड़क है या सड़क में गडढ़े यह फर्क करना मुश्किल है। ग्रामीण जनजीवन इससे त्रस्त है, दुर्घटनाएं आम हो चुकी है और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि केवल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में मशगूल हैं। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए मांग कि इस नेशनल हाईवे की मरम्मत कार्य के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए।

देखें Video

कांग्रेसियों का आरोप है कि इस मार्ग पर सैकड़ों खतरनाक गड्ढे बन चुके हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि वाहन चालकों को जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ता है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि करीब दो सप्ताह पहले जब कवर्धा बाईपास रोड के गड्ढों को लेकर उन्होंने बैठकर प्रदर्शन किया था तब राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तंज कसते हुए कहा था कि “बैठने से कुछ नहीं होगा, लेटकर प्रदर्शन करो।

Published on:
17 Jul 2025 02:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर