Crime News: कुकदुर थाना प्रभारी घटना स्थल जाकर मुआयना किया। पुलिस के अनुसार मृतक के सिर, मुंह, गला में चोट के निशान हैं। मृतक को टंगिया से वार कर हत्या की गई है।
Crime News: कुकदुर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बदना के आश्रित गांव कौआनार के निवासी कारिया पिता मानसिंह गोड़(60) की उसके कोठार में ही हत्या हो गई। मिली जानकारी अनुसार मृतक करिया अपने कोठार में ही सोता था। वहां पर वह अरहर की रखवाली करता था।
मृतक की बहु सुबह चाय बनाकर ससुर कैसे नहीं आ रहे करके कोठार पहुंची तो खून से लथपथ शव खाट में पड़ा देखा। घर आकर पड़ोसियों को जानकारी दी। कुकदुर थाना में सूचना दिया गया। कुकदुर थाना प्रभारी घटना स्थल जाकर मुआयना किया। पुलिस के अनुसार मृतक के सिर, मुंह, गला में चोट के निशान हैं। मृतक को टंगिया से वार कर हत्या की गई है।
Crime News: बताया जा रहा है कि मृतक ग्राम बाटीपथरा में पांच एकड़ जमीन खरीदा था। दोनों जमीन को बदला भी था। रुपए भी दिए थे। तीन साल तक कमाया था। फिर जमीन वापस मांग लिया। इस साल खेत में अरहर लगाया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सुपुर्द कर दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच में जुट चुकी है।