कवर्धा

CG Fraud: शादी के मंडप से सीधा जेल पंहुचा प्रधान आरक्षक, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 8 लाख रुपए

CG Fraud: कबीरधाम में पदस्थ प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मेरावी ने आरक्षक पद पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर उनसे 5 लाख 60 हजार रुपए और सुरेश मानिकपुरी से 2 लाख 60 हजार रुपए की राशि धोखे से प्राप्त की।

less than 1 minute read
May 17, 2025

CG Fraud: थाना कवर्धा पुलिस ने जिला कबीरधाम के विशेष सूचना शाखा (एसआईबी) में पदस्थ प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मेरावी के विरुद्ध फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर नियुक्ति दिलाने के नाम पर धनराशि प्राप्त करने और महिलाओं का शारीरिक शोषण करने व अन्य गंभीर आरोपों पर सख्त कार्रवाई की है।

कोतवाली पुलिस ने प्रार्थी मुकेश मरकाम निवासी ग्राम भीरा थाना बोड़ला की लिखित शिकायत की। प्रार्थी के अनुसार आरोपी विशेष आसूचना शाखा कबीरधाम में पदस्थ प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मेरावी ने आरक्षक पद पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर उनसे 5 लाख 60 हजार रुपए और सुरेश मानिकपुरी से 2 लाख 60 हजार रुपए की राशि धोखे से प्राप्त की।

आरोपी ने व्हाट्सएप पर फ र्जी नियुक्ति आदेश और मेडिकल परीक्षण के दस्तावेज भेजकर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ होने का भरोसा दिया। बाद में नियुक्ति निरस्त करने का झूठा हवाला देकर रकम वापस करने से इनकार किया और गोली मारने की धमकी दी गई।

शिकायत पर प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मेरावी के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 506(बी) भादंसं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मेरावी की गिरफ्तारी शादी के मंडप से की गई। पुलिस टीम ने १६ मई को उसे मंडल से उठा लिया। आरोपी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया।

Published on:
17 May 2025 10:37 am
Also Read
View All

अगली खबर