PM Awas Yojana: कवर्धा में आयोजित आवास मेला में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जिले के आवासहीन ग्रामीण परिवारों को नए स्वीकृत हुए आवास का स्वीकृति पत्र वितरण किया।
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में ग्राम महाराजपुर कवर्धा में आयोजित आवास मेला में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जिले के आवासहीन ग्रामीण परिवारों को नए स्वीकृत हुए आवास का स्वीकृति पत्र वितरण किया। वहीं लाभार्थियों को नए आवास की पूर्णत: प्रमाण पत्र और चाबी भेंट की।
आवास मेला में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के हितग्राहियों का पारंपरिक संस्कृति से चरण पखार कर ग्रामीण परिवारों का सम्मान कर स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने आवास मेले में कबीरधाम जिले के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने नए आवास की चाबी और पूर्णत: प्रमाण पत्र भेंट की।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम कोठार से मोर आवास मोर अधिकार का नारा से आवास के लिए आंदोलन किया गया था और इसी से आवास के लिए लड़ाई लड़ी थी। आज इसी का परिणाम है कि नए शासन आने के बाद सभी का आवास बनना प्रारंभ हुआ है और छूटे हुए लोगों का भी सर्वे कर पात्र हितग्राहियों का आवास के लिए नाम जोड़ा जा रहा है।