CG News: कवर्धा जिले में पुलिस ने सोमवार को थाना चिल्फी क्षेत्र में लगभग 39 किलो चांदी जब्त किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 40 लाख रुपए से अधिक है।
CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने सोमवार को थाना चिल्फी क्षेत्र में लगभग 39 किलो चांदी जब्त किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 40 लाख रुपए से अधिक है। जब्त चांदी को आगरा उत्तरप्रदेश से ग्वालियर होते हुए रायपुर ले जाया जा रहा था।
थाना चिल्फी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कार एमपी-07 सीके 4050 को रोका, इसमें चार व्यक्ति सवार थे। वाहन की जांच के दौरान भारी मात्रा में चांदी व आभूषण मिले, जिनके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
बोड़ला एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कार में सवार चार व्यक्तियों जिसमें धीरज ठाकुर (25) , हेम प्रकाश साहू (28), अंकित जैन(32) सभी रायपुर और भूरी सिंह (45) निवासी पंचवटी हाथरस बिसावर उत्तर प्रदेश को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।