कवर्धा

Kawardha News: जनसमस्या निवारण शिविर में शराब पीकर पहुंचे बीईओ, निलंबित करने कलेक्टर ने की अनुशंसा

CG News: कबीरधाम जिले के जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पंडरिया के ब्लॉक के बीईओ शराब के नशे में ही शिविर में पहुंच गए थे।

2 min read
Oct 27, 2024

Kawardha News: कवर्धा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शराब पीकर पहुंचना विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी को महंगा पड़ने वाला है। सार्वजनिक रूप से शासकीय कार्यक्रम में शराब पीकर आने के मामले को कलेक्टर गोपाल वर्मा ने गंभीरता से लिया है। इसके लिए कमिश्नर दुर्ग को पत्र लिखकर बीईओ जीपी बनर्जी को निलंबित करने की अनुशंसा की है।

जिला शिक्षा अधिकारी के नोटशिट के आधार पर कलेक्टर ने बीईओ को निलंबित करने की अनुशंसा की है। दरअसल बीईओ घनश्याम प्रसाद बनर्जी पंडरिया विकासखंड के ग्राम बाघामुड़ा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में शामिल होने गए थे, जहां वे शराब के नशे में धुत पाए गए। शिविर में जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम सहित स्वयं कलेक्टर गोपाल वर्मा मौजूद थे, जिसे सबने देखा। शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी ये हरकत ने सभी को शर्मसार किया है, जिस पर अब कड़ी कार्रवाई की बात सामने आई है।

घनश्याम प्रसाद बैनर्जी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पण्डरिया के निलबन के संबंध में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम द्वारा नोटशीट कलेक्टर को भेज गया है। इसमें बताया गया है कि पंडरिया ब्लॉक के ग्राम बाघामुड़ा में शनिवार 26 अक्टूबर को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित था। यहां पर कलेक्टर से लेकर जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान शिक्षा विभाग के बीईओ बैनर्जी जो शराब सेवन कर उपस्थित हुए थे।

आबकारी उपनिरीक्षक पण्डरिया द्वारा पुलिस स्टेशन आबकारी वृत्त पण्डरिया के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के समक्ष मुलाहिजा कराया गया। मेडिकल ऑफिसर द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में हाई एल्कोहलिक होने की पुष्टि की गई है। इससे प्रशासन की छवि धूमिल हुआ है। इस प्रकार श्री बैनर्जी का यह कृत्य प्रथम दृष्टया सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत छत्तीसगढ़ सिवील सेवा आचरण नियम वर्गीकरण अपील 1906 के नियम 9(1) के प्रावधान अनुसार विपरीत पाया गया है। उक्त कृत्य के कारण इन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

Published on:
27 Oct 2024 10:38 am
Also Read
View All

अगली खबर