CG Job Fraud News: कवर्धा जिले में पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला फ र्जी भर्ती दलाल को कबीरधाम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।
CG Job Fraud News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला फ र्जी भर्ती दलाल को कबीरधाम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया। यह आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर ठगी कर रहा था।
ग्राम शीतलपानी निवासी आरोपी परदेशी टेकाम द्वारा खुद को पुलिसकर्मी बताकर सहायक आरक्षक अथवा एसआई पद पर भर्ती कराने का झांसा दिया जा रहा था। आरोपी ने ग्राम घोठिया निवासी राम बघेल से तीन लाख तीन हजार 600 रुपए की ठगी की। इसमें से एक लाख 83 हजार 600 रुपए खातों के माध्यम से और शेष नगद राशि कवर्धा के सिग्नल चौक स्थित एक लॉज के पास आरोपी को दी गई जिसकी पुष्टि दो गवाहों द्वारा की गई है।
जब पीड़ित द्वारा राशि वापसी या नियुक्ति की मांग की गई तो आरोपी द्वारा लगातार टालमटोल किया गया। अंतत: मामला थाना कोतवाली में रिपोर्ट किया गया, जिस पर थाना कोतवाली में तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत भी मिले हैं कि आरोपी द्वारा अन्य लोगों से भी इसी प्रकार की ठगी की गई हो सकती है जिसकी जांच की जा रही है।
डीएसपी कृष्णकुमार चंद्राकर ने आम नागरिकों से अपील किया कि किसी भी प्रकार के बहकावे न आए। सरकारी नौकरी, ट्रांसफर या टेंडर दिलाने के नाम पर यदि कोई व्यक्ति आपसे धन की मांग करता है तो तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें।