कवर्धा

Agniveer Bharti: जल्दी करें… बस इस तारीख तक होगा अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें Details

Agniveer Bharti: भारतीय वायुसेना द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के अविवाहित युवाओं के लिए अग्निवीर वायु सैनिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

less than 1 minute read
Jul 24, 2025
File photo Patrika

Agniveer Bharti: भारतीय वायुसेना द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के अविवाहित युवाओं के लिए अग्निवीर वायु सैनिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 तक वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।

भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय या राज्य शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषयों सहित 12वीं परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्सधारक भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते उन्होंने कुल 50 प्रतिशत अंक एवं अंग्रेजी विषय में भी 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।

ये भी पढ़ें

Agniveer Bharti: अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें परीक्षा की तारीख

अन्य संकाय के उम्मीदवारों को भी इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत अंकों, अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है। आवेदक की जन्मतिथि 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2008 के मध्य होनी चाहिए।

Agniveer Bharti: जानें मापदंड

शारीरिक मापदंड में पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी, सीना 77 सेमी, 5 सेमी फुलाव सहित, वजन आयु और ऊंचाई के अनुसार, सामान्य दृष्टि और श्रवण क्षमता आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, अनुकूलन दक्षता परीक्षण एवं चिकित्सकीय परीक्षण शामिल हैं। ऑनलाइन परीक्षा के लिए 550 रुपए ए जीएसटी अतिरिक्त देय होगा। चयनित अभ्यर्थियों को चार वर्षों की सेवा अवधि के दौरान निर्धारित वेतन, भत्ते, सेवा निधि पैकेज, जीवन बीमा कवरेज व अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए वायुसेना की वेबसाइट या दूरभाष नंबर 01125694209ए 25699606 अथवा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कबीरधाम के फ ोन नंबर 07741299344 पर संपर्क किया जा सकता है।

Published on:
24 Jul 2025 02:20 pm
Also Read
View All
बड़ी सौगात: 1 जनवरी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह करेंगे भोरमदेव कॉरिडोर का भूमिपूजन, 146 करोड़ होंगे खर्च

6वीं क्लास की बैगा छात्रा की मौत से मचा हड़कंप, आश्रम और स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, जानें क्या है पूरा मामला

CG News: इस जिले के 20 से अधिक बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नदारद, सड़क पर खड़े वाहन बन रहे परेशानी और हादसों की वजह

Kawardha News: पोस्टर फाड़ने का मामला… FIR में देरी पर भड़के पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब, बोले- ऐसे एसपी की जरूरत नहीं

CG Murder Case: ससुर ने बहू की हत्या कर सैप्टिक टैंक में छिपाया शव, आरोपी ने पूछताछ में बताई चौंकाने वाली वजह, जानें

अगली खबर