CG News: समारोह में पासआउट विद्यार्थियों ने अपने चार वर्षों की शैक्षणिक यात्रा को स्मरण करते हुए अनुभव साझा किए। उन्होंने महाविद्यालय में मिले शिक्षण, अनुशासन और मार्गदर्शन के लिए समस्त शिक्षकों के प्रति हर्ष व्यक्त किया।
CG News: संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कवर्धा में चतुर्थ वर्ष के पासआउट छात्र-छात्राओं के लिए एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में पासआउट विद्यार्थियों ने अपने चार वर्षों की शैक्षणिक यात्रा को स्मरण करते हुए अनुभव साझा किए। उन्होंने महाविद्यालय में मिले शिक्षण, अनुशासन और मार्गदर्शन के लिए समस्त शिक्षकों के प्रति हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.राजीव श्रीवास्तव ने की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अधिष्ठाता डॉ.श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान के विविध क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि संत कबीर कृषि महाविद्यालय को एक मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित करने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसरों ने भी विद्यार्थियों को भावी योजनाओं, अनुसंधान, उच्च शिक्षा एवं स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन सभी विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर किया गया।