कवर्धा

PM Fasal Bima: खरीफ फसलों की बीमा के लिए अधिसूचना जारी, 2 प्रतिशत देना होगा प्रीमियम राशि

PM Fasal Bima: किसान मुख्य फसल धान सिंचित, धान असिंचित व अन्य फसल मक्का, सोयाबीन, अरहर, मूंग, कोदो, कुटकी, रागी, मूंगफ ली व उड़द का बीमा करा सकते है। निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है

less than 1 minute read
Jul 14, 2025
PM Fasal Bima Yojana 2025 ( File Photo Patrika )

PM Fasal Bima: कृषकों के फसल को प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जलप्लावन, कीटव्याधि, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से कृषकों होने वाले नुकसान से राहत दिलाने के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें

खाद की कमी से किसान चिंतित: DAP की मांग पर मिल रहा NPK, मंत्री भी दे चुके हैं अधिकारियों को ये निर्देश

PM Fasal Bima: मुख्य फसल का करा सकते हैं बीमा

जिले के किसान मुख्य फसल धान सिंचित, धान असिंचित व अन्य फसल मक्का, सोयाबीन, अरहर, मूंग, कोदो, कुटकी, रागी, मूंगफ ली व उड़द का बीमा करा सकते है। निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। (CG News) योजनांतर्गत सभी ऋणी एवं अऋणी कृषक जो भूधारक व बटाईदार हो समिलित हो सकते हैं जो किसान अधिसूचित ग्राम में अधिसूचित फसल के लिए वित्तीय संस्थानों से मौसमी कृषि ऋण स्वीकृत, नवीनीकृत की गई हो अनिवार्य रूप से समिलित होंगे।

हानि पर सुरक्षा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जोखिमों में बीमा आवरण उपलब्ध होगा। बाधित बुआई, रोपण जोखिम बीमित क्षेत्र में कम वर्षा, प्रतिकूल मौसमी दशाओं के कारण बुआई, रोपण क्रिया न होने वाली हानि से सुरक्षा प्रदान करेगा। फसल कटाई के उपरांत होने वाले नुकसान अधिसूचित फसलों के कटाई उपरांत सूखने लिए खेत में छोड़ी गई फसल को चक्रवात, चक्रवातीय वर्षा, बेमौसमी वर्षा से होने वाले नुकसान के लिए कटाई उपरांत अधिकतम दो सप्ताह रहेगा।

फसल के लिए दर निर्धारित

खरीफ वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत कुल बीमित राशि का 2 प्रतिशत किसानों द्वारा प्रीमियम राशि देय है। प्रीमियम राशि देय के रूप में प्रति हेक्टेयर धान सिंचित फसल के लिए 1200 रुपए, धान असिंचित के लिए 900 रुपए, सोयाबीन के लिए 1000 रुपए, मक्का के लिए 960 रुपए, कुटकी के लिए 440, कोदो के लिए 440, मूंगफली के लिए 840, मूंग के लिए 580, उड़द के लिए 600, तुअर अरहर 800 और रागी फसल 1 प्रतिशत की दर से 250 रुपए प्रति हेक्टेयर बीमा प्रीमियम दर देय होगा।

Published on:
14 Jul 2025 02:18 pm
Also Read
View All
बड़ी सौगात: 1 जनवरी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह करेंगे भोरमदेव कॉरिडोर का भूमिपूजन, 146 करोड़ होंगे खर्च

6वीं क्लास की बैगा छात्रा की मौत से मचा हड़कंप, आश्रम और स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, जानें क्या है पूरा मामला

CG News: इस जिले के 20 से अधिक बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नदारद, सड़क पर खड़े वाहन बन रहे परेशानी और हादसों की वजह

Kawardha News: पोस्टर फाड़ने का मामला… FIR में देरी पर भड़के पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब, बोले- ऐसे एसपी की जरूरत नहीं

CG Murder Case: ससुर ने बहू की हत्या कर सैप्टिक टैंक में छिपाया शव, आरोपी ने पूछताछ में बताई चौंकाने वाली वजह, जानें

अगली खबर