CG News: कवर्धा जिले में लगातार बारिश के बाद विराम लग चुका है। वहीं किसानों को सिंचाई के लिए जितनी पानी की आवश्यकता थी उसकी पूर्ति हो चुकी है।
CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में लगातार बारिश के बाद विराम लग चुका है। वहीं किसानों को सिंचाई के लिए जितनी पानी की आवश्यकता थी उसकी पूर्ति हो चुकी है। हालांकि बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार कम बारिश हुई है जिसके कारण अभी चिंता का विषय बना हुआ है।
कबीरधाम जिले में इस मानसून सीजन में एक जून से 5 अगस्त तक 472.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 75.2 मिलीमीटर औसत बारिश कम है। वहीं तहसील सहसपुर लोहरा में इस बार 50 फीसदी कम बारिश हुई है जो चिंता का विषय है।
इस क्षेत्र में दो मध्यम जलाशय होने के बाद भी किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होता। कारण, नहर का विस्तारीकरण नहीं हो पाना है। सुतियापाट जलाशय से नहर विस्तारीकरण कार्य इसी वर्ष प्रारंभ किया गया, जिसके पूर्ण होने पर करीब 26 गांवों के हजारों किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। लेकिन फिलहाल अधिकतर मैदानी क्षेत्रों में कम बारिश के कारण किसान चिंतित हैं।
कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 5 अगस्त के बीच कवर्धा तहसील में 431.8 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज किया गया। वहीं पंडरिया तहसील में 320.8 मिलीमीटर, बोड़ला तहसील में 511.3 मिलीमीटर, सहसपुर लोहारा तहसील में 295.6 मिलीमीटर, रेंगाखार तहसील में 601.5 मिलीमीटर, कुण्डा तहसील में 305.5 मिलीमीटर, पिपरिया तहसील में 627.2 मिलीमीटर और कुकदुर तहसील में 685.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।