
डिप्टी CM के काफिले से बाइक की टक्कर (Patrika)
Big Breaking News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां गृहमंत्री विजय शर्मा के काफिले से एक बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि गृहमंत्री विजय शर्मा कवर्धा दौरे पर पहुंचे थे। रेस्ट हाउस से निकलने के दौरान उनके काफिले की एक गाड़ी से बाइक टकरा गई। हादसे के बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों युवकों को हाथ और पैर में चोटें आई हैं। फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और उनका उपचार जारी है। इस घटना के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और दुर्घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
Published on:
04 Jan 2026 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
