आयुष्मान भारत योजना : चार कैटेगरी में बन रहे कार्ड, इसमें जनजातीय परिवारों के लिए शासन ने विशेष अभियान धरती आबा शुरू किया हैै। खंडवा की प्रगति अच्छी है। प्रदेश के , 70 प्लास में 27 वें नंबर पर है।
आयुष्मान भारत योजना : चार कैटेगरी में बन रहे कार्ड, इसमें जनजातीय परिवारों के लिए शासन ने विशेष अभियान धरती आबा शुरू किया हैै। खंडवा की प्रगति अच्छी है। प्रदेश के , 70 प्लास में 27 वें नंबर पर है। सीएमएचओ डॉ जुगतावत ने प्रगति बढ़ाने फील्ड में भ्रमण तेज कर दिए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं कि लक्षित लोगों के कार्ड तेजी से बनाए जाएं।
सरकार की बहुप्रचारित आयुष्मान योजना में तीन स्पेशल कैटेगरी के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। लक्षित कैटेगरी के लोगों की सेहत खराब हो रही है। समय से कार्ड नहीं बनाए जाने से वे ऑपरेशन जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। सोमवार की स्थिति में अकेले धरती आबा अभियान की प्रगति ठीक नहीं है। इसमें प्रदेश स्तर पर लक्षित 94.23 लाख गरीबों में से 62.35 लाख के ही कार्ड जनरेट हो सके हैं। जबकि 31.88 लाख गरीबों के कार्ड जनरेट नहीं हो सके हैं। प्रदेश स्तर में प्रगति 66.17 फीसदी ही है। इस अभियान में भोपाल, रीवा समेत 15 जिले की स्थिति सबसे अधिक खराब है। जबकि नरसिंगपुर, अनूपपुर, खंडवा, छिंदवाड़ा और डिंडोरी प्रदेश की टॉप-5 लिस्ट में है। हालांकि खंडवा 70 प्लास बुजुर्गों के कैटेगरी में 27 वें नंबर पर है।
खंडवा में धारतीआबा अभियान के तहत 2.95 लाख के कार्ड का लक्ष्य है। अभी तक 2.16 लाख के कार्ड जनरेट हो गए हैं। इसी तरह 70 प्लस कैटेगरी में 60 हजार 388 में से 24 हजार 550 के कार्ड बनाए गए हैं। इसमें दस हजार बुजुर्ग नहीं मिल रहे हैं। इसमें पलायान, मृतक समेत अन्य शामिल हैं। तीसरी कैटेगरी भवन में निर्माण कार्य में 53 हजार 824 का लक्ष्य है। 40 हजार बनाए जा चुके हैं। चौथी कैटेगरी में सभी शामिल हैं। इसमें यानी जिले का कुल लक्ष्य 9.97 लाख है। इसमें 9.65 लाख के कार्ड जनरेट हो चुके हैं।
जिला लक्षित सदस्य जनरेट कार्ड प्रतिशत
नरसिंहपुर 35486 28367 79.94 %
अनूपपुर 258295 200748 77.72 %
डिंडोरी 331284 256513 77.43%
छिंदवाड़ा 413167 318731 77.14%
खंडवा 295716 216344 73.16 %
भोपाल 1048 495 47.23 %
रीवा 125603 68034 54.17 %
शिवपुरी 114633 61528 53.67 %
टीकमगढ़ 14930 7767 52.02 %
------------------------------------------------------------
नोट : आंकड़े 21 जुलाई की स्थिति में धरती आबा अभियान कैटेगरी में जनरेट किए गए कार्ड
आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य चल रहा है। धरती आबा समेत चारों कैटेगरी में लक्षित सदस्यों में 93 फीसदी लोगों के कार्ड जनरेट किए गए हैं। धरती आबा में प्रगति सबसे अच्छी हैै। 70 प्लस की प्रगति बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फील्ड स्तर पर कर्मचारियों की टीम कार्य कर रही है।