खंडवा

भक्तिभाव में रमीं सीएम की पत्नी सीमा यादव, बेटा-बेटी और दामाद भी पहुंचे प्रसिद्ध मंदिर

CM Mohan Yadav Family Tour रविवार को सीएम मोहन यादव का परिवार प्रसिद्ध मंदिर पहुंचा।

2 min read
Aug 11, 2024
CM Mohan Yadav wife Seema Yadav Omkareshwar Jyotirlinga

CM Mohan Yadav wife Seema Yadav Omkareshwar Jyotirlinga एमपी के सीएम मोहन यादव जहां महाकाल के परम भक्त हैं वहीं उनकी पत्नी सीमा यादव भी बेहद धार्मिक प्रवृति की हैं। यादव परिवार प्राय: मंदिरों और धार्मिक स्थानों पर जाता रहता है। रविवार को भी सीएम मोहन यादव का परिवार मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचा। यहां सीएम की धर्मपत्नी सीमा यादव ने भक्तिभाव से ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना की। मंदिर समिति ने सीएम के परिवार का स्वागत किया और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के बारे विस्तार से बताया।

सावन के महीने में सीएम मोहन यादव की पत्नी अपने बेटे, बेटी और दामाद के साथ खंडवा के ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचीं। CM के परिवार ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और विधि विधान से पूजा भी की। सीएम की बेटी ने ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया।

सावन के चौथे सोमवार से एक दिन पहले सीएम डॉ. मोहन यादव के परिवार ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना की। मंदिर प्रबंध समिति ने मुख्यमंत्री की पत्नी सीमा यादव, उनके बेटे, बेटी और दामाद का स्वागत किया।

ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी जंग बहादुर सिंह के अनुसार सीएम डॉ. मोहन यादव की धर्मपत्नी सीमा यादव ने पूरे भक्तिभाव से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा की। उन्होंने परिजनों के साथ गर्भगृह में ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना की।
पूजा के दौरान सीएम की धर्मपत्नी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की भक्ति में रमीं दिखाई दीं।

पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री के परिजन कुछ देर तक ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में भी बैठे। इस दौरान पुजारी लंकेश्वर दीक्षित ने उन्हें ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और मंदिर की विशेषताओं से अवगत कराया। ओंकारेश्वर मंदिर के मैनेजर आशीष दीक्षित ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट ने सीएम की धर्मपत्नी सीमा यादव और उनके परिजनों को सम्मानित किया।

Updated on:
11 Aug 2024 09:59 pm
Published on:
11 Aug 2024 09:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर