रेलवे स्टेशन के सामने रोड पर अवैध रूप से ऑटो खड़े किए जा रहे हैं। यहां पार्सल गेट के दोनों तरफ ऑटो की लंबी लाइन लग रही है। स्टेशन तिराहे तक ऑटो पार्क कर सवारी लादी जा रही है। इससे स्टेशन रोड पर जाम लगने लगा हैं। आरपीएफ, जीआरपी और ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से ऑटो चालक मनमानी करने लगे हैं।
रेलवे स्टेशन से संचालित ऑटो के लिए जगह तय है। स्टेशन परिसर में गेट के सामने पार्किंग में दस से अधिक ऑटो खड़े रहते हैं। लेकिन इससे कहीं ज्यादा ऑटो स्टेशन के बाहर पार्सल गेट के दोनों तरफ खड़े किए जा रहे हैं। यहां ऑटो खड़े कर स्टेशन से बाहर आने वाली सवारी को बैठाया जा रहा है। पेट्रोल व बैटरी से चलने वाले ऑटो की यहां भरमार हैं। अवैध रूप से खड़े हो रहे ऑटो की वजह से मुख्य मार्ग जाम हो रहा है लोगों को परेशानी हो रही है। दरअसल रेलवे स्टेशन के सामने मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अधिक हैं। शहरी क्षेत्र के साथ ही मूंदी रोड से खंडवा होते हुए जाने वाली भारी वाहन और बस इसी मार्ग से गुजरते हैं। दिन भर सड़क पर खड़े होने वाले ऑटो की वजह से इनका मार्ग भी बाधित हो रहा है। इससे जाम की समस्या बन गई है।
पार्सल गेट के पास अवैध रूप से ऑटो खड़े कर चालक रेलवे स्टेशन के अंदर घुस जाते हैं। यहां फुट ओवर ब्रिज में खड़े होकर ट्रेन से उतरकर आने वाली सवारी के पीछे लग रहे हैं। अपने ऑटो में बैठाने के लिए उनके आसपास मंडराने लग जाते हैं। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। खासकर महिला यात्रियों को अधिक परेशान होना पड़ रहा है।
रेलवे स्टेशन गेट पर खड़े ऑटो पर लंबे समय से कार्रवाई नहीं हैं। ट्रैफिक पुलिस मुख्य मार्ग जाम करने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इधर आरपीएफ व जीआरपी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। इससे ऑटो वालों की हिम्मत बढ़ी हुई है। वे स्टेशन के घुसकर आवाज लगाकर सवारी लाद रहे हैं।
100 से अधिक ट्रेनों की आवाजाही
50 ऑटो स्टेशन से संचालित
100 सेे अधिक ऑटो गेट से हो रहे संचालित
- स्टेशन परिसर के बाहर मुख्य मार्ग पर पार्किंग के लिए मनाही है। ऑटो खड़े किए जा रहे हैं तो इन पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी ऑटो चालकों एक बार समझाइश दी गई थी की वे मुख्य मार्ग पर ऑटो खड़े न करे। - निरीक्षक देवेंद्र सिंह परिहार, यातायात थाना प्रभारी।