खंडवा

India-Pak War – बेटा देश की सीमा पर लड़ रहा जंग, परिवार कर रह गर्व महसूस

-उधमपुर में तैनात सिलोदा के सुभाष पटेल कर रहे दुश्मन सैनिकों का सामना -फोन पर बताए सरहद के हालात, माता-पिता ने कहा जंग जीतकर आना

2 min read
May 11, 2025
खंडवा. बेटे और परिवार की फोटो के साथ सुभाष के माता-पिता।

-उधमपुर में तैनात सिलोदा के सुभाष पटेल कर रहे दुश्मन सैनिकों का सामना
-फोन पर बताए सरहद के हालात, माता-पिता ने कहा जंग जीतकर आना

भारत और पाकिस्तान के बीच बने युद्ध के हालात में हर देशवासी भारतीय सेना की सलामती और भारत की जीत की कामना कर रहा है। जिले से भी कई सैनिक सेना में अपनी सेवाएं दे रहे है। देश के सीमा पर जंग लड़ रहे सैनिकों के परिवार भले ही चिंता में है, लेकिन इस बात पर भी गर्व कर रहे हैं कि उनका बेटा देश के लिए अपनी जान बाजी पर लगाए हुए है। शहर से लगे सिलोदा ग्राम में भी युद्ध के हालात के बीच उत्साह का माहौल है। यहां को बेटा उधमपुर सीमा पर दुश्मनों से लोहा ले रहा है।

सिलोदा निवासी सुभाष पिता बलीराम पटेल नायक के रूप में ईएमई बटालियन जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में पदस्थ है। पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और मिसाइल हमले में उधमपुर भी निशाना रहा है। युद्ध के हालात के बीच सुभाष भी पाकिस्तानी सेना का सामना कर रहा है। वहीं, ग्राम सिलोदा में उसका पूरा परिवार चिंता में तो है ही, लेकिन अपने बेटे पर गर्व भी महसूस कर रहा है। समय मिलने पर सुभाष अपने पविार से मोबाइल पर बात भी कर रहा है और उन्हें हौसला दे रहा है कि हमारी सेना पाकिस्तान को नेस्तानाबूद कर देगी। परिवार बेटे सहित सेना के सभी जवानों की भी सलामती की कामना कर रहा है।

हमें अपने बेटे पर गर्व, जीतकर आएगा
सुभाष के पिता बलीराम पटेल ने बताया कि गांव में बहुत से बच्चे सेना में गए है। देशभक्ति का जज्बा गांव के बेटों की रगों में दौड़ता है। उनका बेटा भी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा में लगा हुआ है। जब से पाकिस्तान के हमले शुरू हुए है, तब से बेटे की चिंता तो लगी हुई है, लेकिन फक्र भी महसूस हो रहा है। भाई संदीप पटेल ने बताया कि पूरे गांव में उत्साह का माहौल है कि गांव का बेटा पाकिस्तान की सेना से सामना कर रहा है। फोन पर जब भी बात होती है बड़े उत्साह से सुभाष अपनी सेना की बहादुरी के किस्से सुनाता है। हालांकि पाकिस्तानी सेना से यहा सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन बहुत महत्वपूर्व बेस है, जिसकी रक्षा में सेना के साथ भाई भी लगा हुआ है।

Updated on:
11 May 2025 05:13 pm
Published on:
11 May 2025 12:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर