खंडवा

किशोर कुमार पुण्यतिथि: सुरों के सम्राट को सीएम मोहन ने किया नमन, कल आएंगे खंडवा

Kishore Kumar Death Anniversary: मध्यप्रदेश के खंडवा में जन्मा सुरों का ये जादूगर आज ही के दिन 13 अक्टूबर को सन् 1987 हमेशा के लिए शांत हो गया था। आज खंडवा में ही उनकी पुण्यतिथि मनाई जा रही है, जो दो दिन तक चलेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 14 अक्टूबर को खंडवा आएंगे।

2 min read
Oct 13, 2025
Kishore Kumar Death Anniversary

Kishore Kumar Death Anniversary: कई भारतीय भाषाओं में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले किशोर कुमार भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके सुर-ओ-साज आज भी लोग बड़े शौक से गुनगुनाते हैं। मध्यप्रदेशके खंडवा में जन्मा सुरों का ये जादूगर आज ही के दिन 13 अक्टूबर को सन् 1987 हमेशा के लिए शांत हो गया था। आज खंडवा में ही उनकी पुण्यतिथि मनाई जा रही है, जो दो दिन तक चलेगी। सुरों के सम्राट को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग यहां पहुंच रहें है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 14 अक्टूबर को खंडवा आएंगे।

ये भी पढ़ें

‘खंडवा वाले’ सुनकर खुश हो जाते थे सुरों के बादशाह किशोर कुमार, 5 रुपैया 12 आना गीत में सुनाई असली कहानी

सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते हुए सीएम मोहन यादव ने लिखा कि, 'हिंदी फिल्म जगत की अमिट पहचान रहे मध्य प्रदेश के रत्न, गायक एवं अभिनेता किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मन को आनंदित और हृदय को स्पंदित करती उनकी आवाज ने अनगिनत गीतों को अमर बना दिया। गीत-संगीत के प्रति उनका समर्पण नवीन प्रतिभाओं के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा।'

श्रद्धांजलि कार्यक्रम

  • 13 अक्टूबर को पुलिस ग्राउंड पर संगीत निशा का कार्यक्रम में शामिल होंगे खंडवा और इंदौर के कलाकार।
  • 14 अक्टूबर को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव।
  • गीतकार लेखक प्रसून जोशी को सीएम के हाथों मिलेगा किशोर कुमार राष्ट्रीय सम्मान पुरस्कार।

‘खंडवा वाले’ सुनकर खुश हो जाते थे किशोर कुमार

संगीत की दुनिया में अपनी आवाज, अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले किशोर कुमार भले ही बड़े कलाकार हो गए, मुंबई में ही बस भी गए, लेकिन कभी वो जगह नहीं भूले जहां उन्होंने जन्म लिया, बचपन के दिन गुजारे…। वो अपने घर से, उस गली और शहर से कितना जुड़ाव रखते थे ये इसका अंदाजा इस बात से हो जाएगा कि छोटा-बड़ा कोई भी फंक्शन हो वहां वे गर्व के साथ अपना परिचय देते हुए कहते थे 'किशोर कुमार 'खंडवा वाले'।'

खंडवा में किशोर कुमार का बंगला

Kishore Kumar Khandwa (फोटो सोर्स : पत्रिका)

ये भी पढ़ें

खंडवा में इस हाल में है किशोर कुमार का बंगला, उधर पाकिस्तान संवार रहा राज कपूर, दिलीप कुमार की हवेलियां

Updated on:
13 Oct 2025 02:05 pm
Published on:
13 Oct 2025 02:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर