MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित नेशनल हाईवे में शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा है।
MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नेशनल हाईवे पर नियमों के खिलाफ जाकर शराब की दुकानों का संचालन किया जा रहा है। जिसके चलते एनएचएआई अब आबकारी विभाग को नोटिस देने की तैयारी में है। बता दें कि, शराब ठेकेदार ने दुकान के रास्ते को तिरछा कर दिया है।
दरअसल, एनएचएआई की खंडवा इकाई के द्वारा शराब ठेकेदार को दुकान हटाने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन शराब ठेकेदार पर नोटिस देने का कोई असर नहीं हुआ। शराब की दुकानों का संचालन खंडवा-इंदौर फोरलेन पर छैगांवमाखन और देशगांव के बीच दो जगह शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों दुकानें उज्जैन के ही ठेकेदार मनोज जायसवाल की हैं।
एनएचएआई द्वारा जारी नोटिस की जानकारी आबकारी विभाग को भी दी गई थी। बावजूद इसके विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की। फोरलेन हाईवे पर वाहन तेज गति से गुजरते हैं। जिस वजह से क्रॉसिंग होने से एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है।
इधर शराब ठेकेदार मनोज जायसवाल के मैनेजर ने कहा कि आबकारी विभाग की शर्तों के हिसाब से शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा है। एनएचएआई के द्वारा नोटिस दिया गया है। जिसका जवाब वकील दे रहे हैं।