MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में विशेष दर्शन के लिए प्रशासन की ओर से नई व्यवस्था लागू की गई है।
MP News: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में विशेष दर्शन करने प्रशासन की ओर बड़े बदलाव किए गए हैं। नए सिस्टम लागू होने से दो-दो घंटे के चार स्टॉल होंगे। श्रद्धालु बुकिंग के आधार पर दर्शन कर पाएंगे। तीर्थनगरी में दर्शन कराने के नाम पर ठगी से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में विशेष दर्शन के लिए चार स्लॉट होंगे। जिसमें सुबह 7 बजे से 9 बजे, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे, दोपहर 2 बजे से 4 बजे, शाम 6 बजे से 8 बजे तक रहेगा। शनिवार और रविवार के लिए ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी। इसके लिए नए टिकट जारी कर दिए गए हैं। जिसमें आधार नंबर और टाइम स्लॉट का चयन करना होगा।
विशेष दर्शन करने के लिए ममलेश्वर झूला के एंट्री होगी। बुकिंग सिर्फ मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट www.shriomkareshwar.org से होगी। इसमें आपको सारी जानकारी भरनी होगी। जिसके बाद ऑनलाइन टिकट मिल जाएगी सकते हैं।
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि शीघ्र दर्शन के नाम पर ठगी करने वालों से सावधान रहें। एक आधार कार्ड से कई टिकट लिए जा सकते हैं। इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। क्योंकि, अभी तक आम आदमी को पंडित, ड्राइवर, टैक्सी ड्राइव, दुकानदारों के द्वारा टिकट के नाम पर लूटा जाता था।