खंडवा

‘मेरी तरक्की पर रोने वालों तुमने…विजय शाह के पैरों में छाले नहीं देखे’, मंत्री जी ने अपना दर्द बयां किया

MP News: मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के द्वारा दिया गया एक बयान चर्चाओं में आ गया।

less than 1 minute read
Aug 30, 2025

MP News: मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने हरसूद विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान अपना दर्द शायरी के माध्यम से किया है। जिसमें उन्होंने कहा 'मैं जब से चला हूं, मेरी मंजिल पर नजर है, मेरी आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा और मेरी तरक्की पर रोने वालों तुमने कभी विजय शाह के पैरों के छालों को नहीं देखा'।

दरअसल, शनिवार को हरसूद विधानसभा क्षेत्र के रोशनी गांव में शनिवार को एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया था। यहां पर मंत्री विजय शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के 196 देशों में सिर्फ भारत ऐसा देश है, जहां आम लोगों को 5 लाख रुपए इलाज की गारंटी दी जाती है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को कार्ड दिए गए हैं। कोई भी बीमारी हो, फ्री में इलाज होता हैं। यह सब संभव हुआ हैं तो उसके पीछे पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सरकार हैं।

मंच पर केंद्रीय जनजातीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ऐसी योजना बनाई है कि धीरूभाई अंबानी से लेकर उनके पिताजी तक को आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिलेगा। उन्होंने विजय शाह को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि हरसूद क्षेत्र का विकास उन्हीं की देन है।

Published on:
30 Aug 2025 08:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर