खंडवा

PDS Ration -गरीबों के लिए खुशखबरी… मिलेगा तीन माह का राशन एक साथ, 21 से शुरू होगा वितरण

-उपभोक्ताओं को दिया जाएगा जून, जुलाई, अगस्त माह का राशन

less than 1 minute read
May 13, 2025
खंडवा. बैठक में केंद्र प्रभारियों, गोदाम प्रभारियों को निर्देशित करते आपूर्ति अधिकारी।

आज से राशन दुकानों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा पीडीएस, एमडीएम का खाद्यान्न

जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा आगामी तीन माह जून, जुलाई, अगस्त का राशन उपभोक्ताओं को एक साथ वितरण किया जाएगा। सोमवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार राशन वितरण को लेकर जिले के नागरिक आपूर्ति निगम केंद्र प्रभारी, मप्र वेयर हाउसिंग के कर्मचारियों और 17 सेक्टरों के अन्नदूत परिवहनकर्ताओं की बैठक जिला आपूर्ति अधिकारी ने ली। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि मंगलवार से राशन का उठाव हर हाल में शुरू हो जाए।

जिले की प्रत्येक उचित मूल्य दुकान से 20 मई तक माह मई का समस्त खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करा लिया जाए तथा 21 मई से तीन माह का खाद्यान्न, नमक, शक्कर, एमडीएम, आइसीडीएस, कल्याणकारी योजनाओं की खाद्यान्न का एकमुश्त वितरण कराया जाएगा। शासन स्तर से आगामी तीन माह का आवंटन प्राप्त हो गया है। समस्त अन्नदूत योजना के परिवहनकर्ता को निर्देशित किया गया कि जिले में वर्तमान में माह जून का आवंटित खाद्यान्न शक्कर नमक उपलब्ध है, जिसका उठाव एवं परिवहन 13 मई से 20 मई तक शत प्रतिशत कराया जाकर उचित मूल्य दुकानों में भंडारण कराया जाए।

वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के समस्त गोदाम प्रबंधक एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रदाय केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से प्रदाय केन्द्र से परिवहनकर्ताओं के वाहन अनिवार्य रूप से लोड किए जाएं। इस दौरान समस्त शासकीय अवकाशों में भी प्रदाय केन्द्र एवं गोदाम खुले रखे जाकर परिवहन का कार्य कराया जाएगा। परिवहनकर्ता प्रत्येक दिन अपने सेक्टर में कम से कम 3-4 राउंड ट्रिप में खाद्यान्न का परिवहन करेंगे तथा रात्रिकालीन सेवा के तहत भी उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न पहुंचाया जाएगा।

Updated on:
13 May 2025 11:38 am
Published on:
13 May 2025 11:37 am
Also Read
View All

अगली खबर