खंडवा

सीवेज लाइन : छह किमी की मेन ट्रंक लाइन, 252 किमी लाइनें होंगी कनेक्ट

नगरीय क्षेत्र में सीवरेज लाइन की हाइड्रोलिक डिजाइन का खाका तैयार हो गया। टेंडर के पांच माह बाद डिजाइन फाइनल हुई है। नगर निगम ने एक दिन पहले शुक्रवार को अनुमोदन के लिए डिजाइन का प्रस्ताव नगरीय प्रशासन को भेजा है।

2 min read
Nov 16, 2025
Sewage line: 6 km main trunk line, 252 km lines will be connected

नगर निगम में 42 साल बाद सीवेज लाइन निर्माण की तैयारी है। पांच माह पहले टेंडर के बाद बाद हाइड्रोलिक डिजाइन तैयार हुई है। निगम ने अनुमोदन के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव

टेंडर के बाद लेआउट तैयार

नगरीय क्षेत्र में सीवरेज लाइन की हाइड्रोलिक डिजाइन का खाका तैयार हो गया। टेंडर के पांच माह बाद डिजाइन फाइनल हुई है। नगर निगम ने एक दिन पहले शुक्रवार को अनुमोदन के लिए डिजाइन का प्रस्ताव नगरीय प्रशासन को भेजा है। प्रस्तावित सीवरेज लाइन की मेन ट्रंक लाइन छह किलोमीटर की होगी। इसमें 50 वार्डों को जोडऩे 252 किलोमीटर की लाइनें कनेक्ट होंगी। नगर निगम ने शहर में सीवरेज लाइन निर्माण के लिए 193 करोड़ रुपए का टेंडर जून-2025 में किया हैै। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ठेका कंपनी ने डीपीआर के आधार पर तीन माह तक सर्वे किया। सर्वे की प्रकिया पूरी कर कागज पर हाइड्रोलिक डिजाइन फाइनल की है।

शासन को भेजा प्रस्ताव

शासन के अनुमोदन के बाद इसी डिजाइन के आधार पर सीवेज लाइन का निर्माण होगा। कंपनी को सर्वे करने में पांच माह लगे। निगम ने एक दिन पहले शुक्रवार को नगरीय प्रशासन को हाइड्रोलिक डिजाइन के अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भेजा है। हरी झंडी मिलते ही सीवरेज निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। उपयंत्री मनीष झीले के अनुसार डीपीआर के आधार पर हाइड्राेलिक डिजाइन तैयार की गई है।

तीन एसटीपी, पांच मेन पंपिंग स्टेशन बनेंगे

हाइड्रोलिक डिजाइन में शहर के सीवरेज को ट्रीटमेंट करने दो एसटीपी का निर्माण होगा। ट्रेचिंग ग्राउंड पर 24 एमएलडी की एसटीपी और रामनगर में 12 एमएलडी का निर्माण होगा। इनके सपोर्ट के लिए पांच पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। जिससे लाइन में कहीं भी दिक्कत नहीं हो। रामेश्वर पुलिया सिटी की छोर और दूसरा ओवर ब्रिज के निकट पुलिस लाइन के छोर में। सिविल लाइन, रतागढ़ और दादा धूनी वाले वार्ड में एमपीएस ( मेन पंपिंग स्टेशन ) बनाए जाएंगे।

इनका कहना : कार्य पालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय का कहना है कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हाइड्रोलिक डिजाइन का सर्वे फाइनल हो गया है। अनुमोदन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया हैै। नगरीय प्रशासन ने फाइनल लेआउट का अनुमोदन मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

Published on:
16 Nov 2025 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर