खंडवा

आतंकवाद के विरोध में निकले मशाल जुलूस में मशालों में भभकी आग, 40 लोग झुलसे

-घायलों में महिलाएं, बच्चे भी शामिल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया भर्ती -जुलूस समापन पर मशालों को बुझाने के दौरान राल के गिरने से हुआ हादसा

2 min read
Nov 29, 2024
खंडवा. मशाल कंटेनर में खाली करते समय भडक़ी आग।

आतंकी घटना की बरसी पर गुरुवार रात आयोजित मशाल जुलूस के समापन पर मशालों अचानक आग भभक गई। जिसमें 30 से 40 लोग झुलस गए। बड़ी घटना की आशंका में जुलूस में भगदड़ मच गई। जिसमें कई महिलाएं और बच्चे सडक़ पर गिर पड़े, जिससे उन्हें मामूल चोट आई। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति संभाली और मशालों को तुरंत ही बुझवा दिया। झुलसने वालों में शहीदों के परिवार की महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी भी अस्पताल पहुंचे।

राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच ने शहर में 2010 में हुए 28/11 के आतंकी हमले में शहीद सिपाही, अधिवक्ता और बैंककर्मी को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हैदराबाद विधायक टाइगर राजा और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता नाजिया इलाही खान शामिल हुए। कार्यक्रम में शहीदों के परिवार का सम्मान भी किया गया। श्रद्धांजलि सभा के सामपन के बाद विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। शहीदों के परिवार के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवा जुलूस में शामिल हुए। मशाल लेकर लोग घंटाघर पहुंचे ही थे कि मशालों को समापन कंटेनर में डालने के दौरान आग भभक गई। एक के बाद एक मशाल में आग भभकने से करीब 40 लोग झुलस गए। आग भभकने से पीछे मशाल लेकर खड़ी भीड़ मशालों को फेंककर पीछे भागने लगी। मशाल लेकर चल रही महिलाएं और बच्चे भागने के दौरान सडक़ पर गिर गए। जिससे उन्हें मामूली चोट आई। आग में झुलसे करीब 40 से अधिक लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा गया।

पुलिस अधिकारी भी बचे झुलसने से
घटना के दौरान सीएसपी अभिवन बारंगे, कोतवाली टीआइ अशोक सिंह चौहान, मूंदी टीआइ राजेंद्र नरवरिया पास ही खड़े थे, जो झुलसने से बच गए। आग भभकते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई, तुरंत ही मशालों को बुझवाया गया। मौके पर जुटी भीड़ को ही तुरंत ही पुलिसकर्मियों ने रोड पर डंडे फटकार कर भगाया। जुलूस में भगदड़ की सूचना मिलते ही एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह, डीएसपी अनिल सिंह चौहान, डीएसपी आनंद सोनी सहित कई थानों का पुलिस बल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को काबू में किया। वहीं, दमकल वाहन भी यहां पहुंचा। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी मनोज कुमार राय, एएसपी महेंद्र तारणेकर भी मौके पर पहुंचे।

Published on:
29 Nov 2024 12:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर