29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 करोड़ से आदिवासी क्षेत्र में बनेगा ‘मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’, सरकारी ने दी सहमति

MP News: आदिवासी बहुल क्षेत्र खेलों की तस्वीर बदलने वाली पहल शुरू हो गई है। सरकार की सैद्धांतिक सहमति के बाद 100 करोड़ की लागत से प्रदेश स्तरीय स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी तेज हो गई है।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Akash Dewani

Jan 18, 2026

100 Crore State-Level Sports Complex construction in Harsud Khandwa mp news

State-Level Sports Complex construction in Harsud (फोटो- FREEPIK)

Sports Complex construction: खंडवा के आदिवासी बहुल क्षेत्र हरसूद में प्रदेश स्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा। इसमें एथलेटिक्स, इंडोर गेम्स और आउटडोर खेलों की सुविधाएं होंगी। ग्रामीण आदिवासी बच्चों को उच्च स्तर पर प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा। 100 करोड़ की लागत से हरसूद में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के निर्माण से निमाड़ क्षेत्र की पहचान खेल के क्षेत्र में बढ़ेगी। (MP News)

सरकार ने दी सहमति

सरकार की सैद्धांतिक सहमति के बाद अफसर योजना को अमली जामा पहनाने में जुटे है। मध्य प्रदेश बिल्डिंग कारपोरेशन के इंजीनियरों ने जिले के हरसूद क्षेत्र में स्थित सेल्दामाल में भूमि का स्थली निरीक्षण के बाद डीपीआर तैयार कर रहे है। सबकुछ योजना के तहत हुआ तो जल्द निर्माण के लिए कागजी प्रक्रिया शुरु होगी। इंजीनियर मयंक राय ने बताया कि हरसूद के सेल्दामाल में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के लिए 30 एकड़ भूमि अलाट हो गई है। शेष 9 एकड़ भूमि अलाट की कागजी प्रक्रिया चल रही है।

खिलाड़ियों को मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

प्रदेश स्तरीय स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में खिलाडियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसमें मुख्य रुप से प्रशिक्षण और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर, इनडोर, आउटडोर कोर्ट में बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, स्क्वैश के लिए कोर्ट। एथलेटिक्स ट्रैक में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक (400 मीटर)। कुश्ती, ताइक्वांडो, एरोबिक्स और वेटलिफ्टिंग के लिए हॉल। स्विमिंग पूल में इनडोर और आउटडोर स्विमिंग पूल। अन्य : क्रिकेट पिच, लॉन टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज, हॉकी टर्फ।

खिलाड़ियों के लिए सहायता

चयनित प्रशिक्षु के लिए हॉस्टल और पौष्टिक भोजन। वित्तीय सहायता, किट और उपकरण में आधुनिक प्रशिक्षण उपकरण समेत अन्य सुविधाएं जैसे शैक्षिक सहायता शिक्षा संबंधी खर्च, प्रतियोगिता का अवसर मिलेगा। राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका। मनोरंजक की सुविधाएं प्रस्तावित है।

बोले-युवा खिलाड़ी

पवन कास्डे-हमारे क्षेत्र में ऐसी सुविधा का इंतजार लंबे समय से था। अब हमें उच्च स्तर पर अभ्यास और प्रतियोगिता का मौका मिलेगा।

अंजलि सिसोदिया-स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। यह हमारे लिए खेलों में करियर बनाने का सुनहरा अवसर साबित होगा। (MP News)

डीपीआर हो रहा तैयार- इंजीनियर

शासन के सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। डीपीआर फाइनल होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरु होगी। 30 एकड़ भूमि का अलाटमेंट हो गया है।-मयंक राय, इंजीनियर, मप्र बिल्डिंग डेवलपमेंट कारपोरेशन

आदिवासी क्षेत्र में आगे बढ़ेगा खेल- सहायक आयुक्त

आदिवासी क्षेत्र के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने का केंद्र बनेगा। स्थानीय स्तर पर रोजगार और खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। - संतोष शुक्ला, सहायक आयुक्त, ट्राइबल

Story Loader