खरगोन

खुश खबर : यूनिवर्सिटी ने लांच किया खुद का पोर्टल, 25 हजार विद्यार्थियों का बनेगा पर्सनल अकाउंट, एक क्लिक पर मिलेगी जनकारी

खरगोन. बीते एक साल से अस्तित्व में आए क्रांतिवीर सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय ने अपने नामांकित सभी विद्यार्थियों के लिए नया पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल पर विद्यार्थियों का पर्सनल अकाउंट ओपन होगा। इसमें वें इनरोलमेंट, परीक्षा फॉर्म भरना, एडमिट कार्ड, ट्रेनिंग प्लेसमेंट, ऑनलाइन रिजल्ट, टाइम टेबल सिलेबस, ऑर्डिनेंस, मार्कशीट जैसी सुविधाएं घर बैठे ही ऑनलाइन अकाउंट में प्राप्त होगी। समस्या पर इमेल या हेल्पडेस्क कॉल सेंटर पर बात कर सहायता की जाएगी। यानी अब एक क्लिक पर विद्यार्थी घर बैठे यूनिवर्सिटी से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल कर सकेंगे। कियोस्क सेंटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

less than 1 minute read
Dec 19, 2025
यूनिवर्सिटी ने खुद का पोर्टल किया लांच।

खरगोन. अब कॉलेज स्टूडेंट भी स्वयं का पोर्टल चलाएंगे। क्रांतिवीर सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय ने अपने नामांकित सभी विद्यार्थियों के लिए नया पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल पर विद्यार्थियों का पर्सनल अकाउंट ओपन होगा। इसमें वें इनरोलमेंट, परीक्षा फॉर्म भरना, एडमिट कार्ड, ट्रेनिंग प्लेसमेंट, ऑनलाइन रिजल्ट, टाइम टेबल सिलेबस, ऑर्डिनेंस, मार्कशीट जैसी सुविधाएं घर बैठे ही ऑनलाइन अकाउंट में प्राप्त होगी। समस्या पर इमेल या हेल्पडेस्क कॉल सेंटर पर बात कर सहायता की जाएगी।
कुलगुरु डॉ. मोहनलाल कोरी ने बताया ऑनलाइन फीस पेमेंट करने की सुविधा व ऑनलाइन मार्कसीट, ट्रांसक्रिप्ट, एसएमएस, इमेल से अथवा सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट कर कोड के साथ ऑनलाइन वैरिफिकेशन की सुविधा अपने ही अकाउंट में उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन विश्वविद्यालय से पोर्टल पर ऑनलाइन एकाउंट खोलने के लिए एक वर्ष के लिए 150 ज़ीएसटी रुपए का भुगतान करना होगा जो की एमपी ऑनलाइन के तुलना में कम है। सुरक्षा की दृष्टि से भी अच्छा है।

प्रत्येक ट्रांजेक्शन यूनिवर्सिटी के साथ

कुलगुरु ने बताया विद्यार्थी का प्रत्येक ट्रांजेक्शन सीधे यूनिवर्सिटी के साथ होगा तो विश्वविद्यालय सभी जानकारियां तत्काल विद्यार्थियों को देगा। विद्यार्थी भी सीधे विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जुड़े रहेंगे उन्हें अन्य किसी किसी कियोस्क के साथ अपनी जानकारी साझा नहीं करनी होगी। अन्य पोर्टल से ट्रांजेक्शन नहीं करना होगा यदि किसी कारण ट्रांजेक्शन फेल होता है तो वह भी बच्चों के खाते में सीधा वापस कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय पोर्टल कहीं भी, कभी भी अपने अकाउंट से चलाया जा सकेगा।

Published on:
19 Dec 2025 01:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर