MP Tranfer News: जनजातीय कार्य विभाग और लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी हुए। अब एमपी में कई जगह तबादला प्रक्रिया को लेकर सवाल उठ रहे है। मृत और निलंबित शिक्षक किए गए ट्रांसफर। (Dead employee gets transferred)
MP Tranfer News: खरगोन जिले में शिक्षकों के तबादले को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानांतरण सूची में गंभीर विसंगतियां सामने आई है। जहां एक ओर निलंबित शिक्षक का तबादला किया गया, वहीं दूसरी ओर एक मृत कर्मचारी का भी नाम सूची में दर्ज पाया गया है। जानकारी के अनुसार निलंबित शिक्षक दिनेश पटेल का स्थानांतरण बड़वाह विकासखंड के हाईस्कूल थरवर में किया गया है। जबकि वे शासकीय विद्यालय बामंदी में वर्ग दो में संस्कृत विषय के शिक्षक है। उन्हें निलंबित कर दिया था। (Dead employee gets transferred)
निलंबन अवधि में उन्हें विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया था। परंतु लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से 7 जून को निकले आदेश में उन्हें शासकीय स्कूल धरवर स्थानांतरित किया गया है। इस मामले में कसरावद विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएस निगवाल ने कहा कि ट्रांसफर आदेश भोपाल से जारी हुआ है। (Dead employee gets transferred)
इससे भी अधिक चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब 11 फरवरी 2025 को निधन हो चुके सहायक शिक्षक पूनमचंद रावत का स्थानांतरण भगवानपुरा विकासखंड से बबलगढ़ झिरन्या कर दिया गया। वे पहले भगवानपुरा विकासखंड के बन्हूर के शासकीय स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। यह आदेश जनजातीय कार्य विभाग से 17 जून को जारी हुआ है। इस आदेश में सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य के डिजिटल हस्ताक्षर किए हैं। इस मामले में भगवानपुरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुमेरसिंह जाधव ने बताया कि शिक्षकों की सूची करीब छह माह पहले भेजी गई थी। यह आदेश जिला मुयालय से जारी हुआ है। (Dead employee gets transferred)